ऑनलाइन शॉपिंग साइट ने बनाया ‘बेवकूफ’

0

पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाईन – ऑनलाइन ठगी के रोजाना उजागर हो रहे नए- नए मामलों की कड़ी में एक और मामला जुड़ गया है। यहां तो एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट जिसका नाम ही बेवकूफ डॉट कॉम है, ने एक 22 साल के युवक को ‘बेवकूफ’ बना दिया है। इस साइट से करीबन 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। 1 से 11 मई के बीच हुई इस वारदात के बारे में निकोल निलेश शर्मा (22, निवासी बावधन, पुणे, मूल निवासी अकब, जि. रतलाम, मध्यप्रदेश) ने हिंजवडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक, निकोल ने bawakoof.com नामक ऑनलाईन शॉपिंग साईट से पांच टीशर्ट मंगाए थे। मगर परोक्ष में उन्हें चार टीशर्ट ही मिले। इसके चलते उन्होंने शॉपिंग साईट के कस्टमर केअर से संपर्क किया। कस्टमर केअर के प्रतिनिधि ने उन्हें एक लिंक भेजी और उसे पुनः उसी नँबर पर भेजने को कहा। निकोल के मोबाईल पर आए ओटीपी से उसके बैंक एकाउंट से 39 हजार 832 रुपये निकाल लिए गये। यह धोखाधड़ी सामने आने के बाद निकोल ने हिंजवड़ी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

You might also like
Leave a comment