मात्र 55 रुपए महीना जमा कर 3,000 रुपए की पेंशन पाए, आइये जानते है कैसे 

0
नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – नई सरकार आपके लिए तमाम वो उपाय करने जा रही जिससे आपकी जिंदगी आसान हो सके । इसके लिए प्रधानमंत्री खुद हर मामले की बारीकी से निगरानी कर रहे है । इसी क्रम में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PMSYM) के जरिये आप हर महीने 3,000 हज़ार रुपए तक की पेंशन पा सकते है । मोदी सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए ये खास पेंशन स्कीम शुरू की है । इसके लिए आपको कितनी रकम जमा करनी है आपकी ऐज पर डिपेंड करेगा। इस योजना के तहत पेंशन लेने वाले व्यक्ति की किसी वजह से मौत हो जाती है तो यह रकम उनके जीवनसाथी को भी मिलने का प्रावधान किया गया है । इतना ही नहीं सरकार भी उसके खाते में उतनी ही रकम का योगदान करेगी।
आइये जानते है कैसे? 
* आप असंगठित क्षेत्र में काम करते है ।
*आपकी ऐज 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
* आपकी मासिक कमाई 15,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कौन लोग इस स्कीम के लिए नहीं है 
संगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति या कर्मचारी भविष्य निधि, नेशनल पेंशन स्कीम, राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य या आयकर का भुगतान करने वाले लोगों को इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा।
कौन से दस्तावेज चाहिए 
* आधार कार्ड
* बचत खाता/जनधन खाता, साथ में IFSC कोड
* मोबाइल नंबर
आप कैसे कर सकते है अप्लाई 
EPFO इंडिया की वेबसाइट पर आप अपने नजदीकी CSC का पता लगाए। एलआईसी के ब्रांच, ESIC, EPFO केंद्र या राज्य सरकार के लेवर ऑफिस जाकर भी अपने CSC सेंटर का पता लगा सकते है ।
कितना योगदान करना होगा 
* यदि आप 18 साल के है तो 60 वर्ष की उम्र से 3,000 रुपए की पेंशन पाने के लिए हर महीने 55 रुपए ही जमा करना है ।
* आप 29 वर्ष के है तो 60 वर्ष की उम्र से 3,000 रुपए की पेंशन पाने के लिए हर महीने 100  रुपए ही जमा करना है ।
* आप 40 वर्ष के है तो 60 वर्ष की उम्र से 3,000 रुपए की पेंशन पाने के लिए हर महीने 200  रुपए ही जमा करना है. ।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते है । .
You might also like
Leave a comment