नाशिक में ऑनलाइन ठगी के पीछे पाकिस्तान का कनेक्शन ? 

0
नाशिक : पोलिसनामा ऑनलाईन – केबीसी का टिकट देने का लालच देकर एक महिला से 10  दिन पहले ठगी की गई थी  ।  इस प्रकरण में ऋषिकेश मोरे नाम के आईटीआई पास 22 वर्षीय युवक को साइबर पुलिस  ने गिरफ्तार किया है  ।  लेकिन गिरफ्तार किये गए युवक से चौकाने वाली जानकारी  सामने  आई है  ।  पुलिस को इस ऑनलाइन  ठगी का कनेक्शन पाकिस्तान से होने का संदेह है।
कोल्हापुर से युवक को गिरफ्तार किया 
नाशिक साइबर पुलिस ने कोल्हापुर के आजरा तालुका से इस युवक को गिरफ्तार किया है  ।   इसके बाद पुलिस दवारा  संबंधित युवक से पूछताछ चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। युवक ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने का कुछ लोगों का फेसबुक ग्रुप सक्रिय है। इस ग्रुप के लोग मैसेज के जरिये चैटिंग करते है।   नये युवको को इसके लिए 10% कमीशन दिया जाता है  ।  ऋषिकेश को भी इसी तरह से कमीशन दिया गया था ।
एक बड़ा रैकेट सक्रिय
इस तरह का एक बड़ा रैकेट कार्यरत है ।  पुलिस को संदेह है कि इसमें बिहार, उत्तर प्रदेश के साथ ही पाकिस्तान के कुछ लोग  शामिल है ।
महिला के साथ 2 लाख 86 हज़ार की ठगी 
कौन बनेगा करोड़पति का टिकट दिलाने और 25 लाख की लॉटरी लगने का लालच देकर कुछ दिन पहले नाशिक की एक महिला से 2 लाख 86 हज़ार रुपए की ठगी की गई । गंगापुर में रहने वाली नम्रता को आनंदकुमार सिंह नाम के व्यक्ति ने फ़ोन किया था।नम्रता ने उसके खिलाफ साइबर पुलिस में केस दर्ज कराया है ।
You might also like
Leave a comment