Pimpri Chinchwad Crime Branch | कुख्यात डकैत व सेंधमारों पर क्राइम ब्रांच ने कसा शिकंजा

6 मामले उजागर; साढ़े 47 लाख का माल बरामद

0

पुणे न्यूज़ (Pune Hindi News) : पुलिसनामा ऑनलाइन (policenama online hindi) – संवाददाता, पिंपरी। डकैती और सेंधमारी की वारदातों में शामिल डकैतों समेत पांच बदमाशों पर पिंपरी चिंचवड़ पुलिस (Pimpri Chinchwad Police) की क्राइम ब्रांच (Pimpri Chinchwad Crime Branch) के यूनिट 5 ने शिकंजा कसने में सफलता प्राप्त की है। औरंगाबाद के अक्कलकोट, सोलापुर, उस्मानाबाद के जंगलों से इन आरोपियों को दबोचा गया है। उनके पास से चोरी के 95 तोला सोने के जेवरात समेत कुल साढ़े 47 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को अदालत ने 7 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। इसकी जानकारी पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश (Police Commissioner Krishna Prakash) ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी। Pimpri Chinchwad Crime Branch | Crime Branch tightens its grip on notorious dacoits and burglars

Join our WhatsApp Group, Telegram for every update

गिरफ्तार आरोपियों में लिंग्या उर्फ अजीत व्याकम्पा पवार, अप्पा राम भोसले (40, निवासी सिंधगांव, तुलजापुर, जिला उस्मानाबाद), उसकी पत्नी सारिका संतोष चौगुले उर्फ पायल आप्पा भोसले, अक्षय मंगेश शिंदे (22, निवासी काजी तडमस, अक्कलकोट, सोलापुर), अजय रिका उर्फ राहुल पवार (निवासी केम, करमाला, सोलापुर) का समावेश है।
उनसे डकैती की एक औऱ सेंधमारी की पांच कुल छह वारदातें उजागर हुई हैं।
इसमें तलेगांव एमआयडीसी थाने में दर्ज तीन, देहूरोड थाने में दर्ज सेंधमारी की दो और तलेगांव दाभाडे पुलिस थाने
में दर्ज डकैती की एक वारदात शामिल हैं।
सेंधमारी की और पांच वारदातों में ये आरोपी फरार चल रहे थे।

पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने संवाददाताओं को बताया कि, यूनिट 5 के सहायक पुलिस निरीक्षक राम गोमारे को चोरी व सेंधमारी में लिप्त एक आरोपी लिंग्या उर्फ अजीत व्याकम्पा पवार का सुराग मिला।
उसने औरंगाबाद में अपने एक रिश्तेदार के यहां शरण ली है।
यह पता चलने के बाद पुलिस टीम ने वेश बदलकर औरंगाबाद के वलुंज से उसे गिरफ्तार किया।
उससे पूछताछ की गई और उसके पास से 33 तोला सोने के जेवर जब्त किए गए।
आरोपी लिंग्या के खिलाफ तलेगांव एमआईडीसी पुलिस थाने में दर्ज मामले में वर्ग करने के बाद की गई पूछताछ में उसने अपने चार साथियों के नाम भी बताए गए।
उसके पास से इस मामले में चुराए गए 15 तोला सोने के जेवर भी बरामद किये गए।

इसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रामदास इंगवले को लिंग्या के साथियों के अक्कलकोट, करमाला,
उस्मानाबाद के जंगलों में छिपकर रहने की जानकारी मिली।
इसके अनुसार चार पुलिस टीमें रवाना कर लगातार चार दिन तक वेष बदलकर वॉच रखने के बाद
एक एक कर सभी आरोपियों को दबोचा गया।
इस पूरी कार्रवाई को क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रामदास इंगवले,
पुलिस निरीक्षक प्रदीप लोंढे, सहायक पुलिस निरीक्षक राम गोमारे, पुलिस उपनिरीक्षक राहुल कोली,
कर्मचारी धनराज किरनाले, दत्तात्रेय बंसोड़े, नितिन बहिरट, सावन राठौड़, ज्ञानेश्वर गडेकर, भरत दयानंद खेडकर,
धनंजय भोसले, संदीप ठाकरे, राजकुमार इघारे, श्यामसुंदर गुट्टा, गणेश मालुसरे, गोपाल ब्रह्माडे,
राजेंद्र शेटे, नागेश माली, विकास अवती, पोपट हल्गे की टीम ने अंजाम दिया।

Web Title : Pimpri Chinchwad Crime Branch | Crime Branch tightens its grip on notorious dacoits and burglars

Join our WhatsApp Group, Telegram for every update

Katewadi Lockdown | शरद पवार के कटेवाड़ी में 14 दिन का सख्त लॉकडाउन

You might also like
Leave a comment