Akhil Bharti Maratha Mahasangh | अखिल भारतीय मराठा महासंघ ने मुरलीधर मोहोल को दिया समर्थन

Murlidhar Mohol

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Akhil Bharti Maratha Mahasangh | अखिल भारतीय मराठा महासंघ ने पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल को समर्थन देने की घोषणा की है. (Akhil Bharti Maratha Mahasangh)

इस मौके पर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप जगताप, उपाध्यक्ष संतोष नानवटे, महासचिव संभाजीराजे दहातोंडे, राज्य संपर्क प्रमुख अनिल ताडगे, शहराध्यक्ष वैभव शिलमकर, महासचिव मयुर गुजर, महिला प्रमुख आरती मारणे, जयश्री सालुंके, सविता मारणे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. महायुति के समन्वयक संदीप खर्डेकर ने समर्थन का पत्र स्वीकार किया.

जगताप ने कहा कि, मराठा समाज को महायुति ने आरक्षण दिया था. राज्य में 1998 में गठबंधन की सरकार के वक्त मराठा समाज के लिए अण्णासाहेब पाटिल बोर्ड की स्थापना की गई थी. इसके बाद वर्ष 2000 से 2014 तक कांग्रस की सत्ता में बोर्ड का कामकाज ठप्प हो गया था. 2014 में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने फंड देकर बोर्ड को पुर्नजीवित किया. आज 86 हजार से अधिक मराठा युवाओं को इस बोर्ड से लाभ मिला है. महायुति की सरकार ने विभिन्न विभागों में चुने गए 2270 मराठा उम्मीदवारों को नियुक्ति दी है. सारथी के जरिए समाज के विद्यार्थियों को शैक्षणिक योजनाओं का लाभ मिला. आगामी समय में महायुति के जरिए समाज का आरक्षण टिका रहेगा.

इस विश्वास से पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मुरलीधर मोहोल को समर्थन दिया है. मोहोल ने इस समर्थन पर समाज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने आश्वासन दिया कि हम भी मराठा समाज से है. इस समाज की प्रगति के लिए सरकार के दरबार में सभी तरह का प्रयास करूंगा. इस मौके पर समन्वयक संदीप खर्डेकर ने विश्वास जताया कि महायुति मराठा समाज के साथ खड़ी रहेगी. महायुति समाज को न्याय देगी.

Murlidhar Mohol | शहर के लिए बाढ़ नियंत्रण प्लान बनाएंगे – मुरलीधर मोहोल