चीन बॉर्डर पर तनाव… राष्ट्रपति से मिले मोदी, उपराष्ट्रपति ने किया ट्वीट- सामना करने निश्चय दृढ़ रहे

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – चीन के साथ तनाव के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। करीब आधे घंटे की इस मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंच गए थे। पहले सेना ने ताजा हालात के बारे में ब्रीफ किया, जिसके बाद उन्होंने फ्रंटलाइन पर तैनात जवानों से खुद बात की। इस दौरान पीएम जहां बंकरनुमा एक चैंबर में बैठे थे, वहीं जवान उनके सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुर्सियों पर थे। मोदी के नीमू दौरे से चीन को मिर्ची तो लगी है। तभी तो उनके विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ‘किसी को भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे तनाव और बढ़े।’

दूसरी तरफ, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया है कि “भारत इतिहास के बेहद नाजुक मोड़ से गुजर रहा है। हम एक साथ कई आंतरिक और बाहरी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। लेकिन हमें जो चुनौतियां दी जा रही हैं, उसका सामना करने का हमारा निश्चय दृढ़ रहना चाहिए।”

You might also like
Leave a comment