PNB बैंक ने बचत खता ग्राहकों को दिया झटका, घटाई ब्याज दर

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से पूरे देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। इससे मद्देनजर रखते हुए देश की अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में भी कटौती कर दी।

जिसके बाद पीएनबी बैंक ने एक तरफ ग्राहकों को खुश करते हुए लोन की दरे कम की तो वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को झटका देते हुए बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज की दरों को भी घटा दिया है। बैंक ने रेपो रेट से जुड़े RLLR में 0.40 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक के इस फैसले के बाद RLLR 6.65 फीसदी हो गई है जो पहले 7.05 थी।

बैंक ने अनुसार 1 जुलाई से बचत खाते में 50 लाख रुपए तक बैलेंस होने पर सालाना 3 प्रतिशत वहीं 50 लाख से ज्यादा की राशि जमा होने पर 3.25 फीसदी सालाना ब्याज दर दी जाएगी।

You might also like
Leave a comment