प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी रोड शो के दौरान पड़ रही थी डांट

0

वाराणसी – लोकसभा चुनाव 2019 का प्रचार जोरो-शोरों से चल रहा है। देश में लोकसभा चुनाव की शुरुवात भी हो चुकी है। कल किये गए रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि रोड शो के दौरान उन्हें सोशल मीडिया से डांट पड़ रही थी। दरअसल, पीएम ने बताया कि रोड शो के दौरान अंधेरा हो गया था और इसलिए सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनसे सुरक्षा की दृष्टि से रोड शो बंद करने की अपील कर रहे थे।

पीएम ने आगे बताया कि कल रोड शो के दौरान मुझे सोशल मीडिया पर डांट पड़ी है। लोग कह रहे थे कि अंधेरे में वह रोड शो न करें। दरअसल श्रीलंका में जो हुआ है उसे देकर लोग डरे हुए है। आगे उन्होंने कहा कि मोदी की कोई सुरक्षा करता है, तो इस देश की करोड़ों माताएं, बहनें। 21वीं सदी की ताकत हमारी माताएं, बहनें बनने वाली हैं। हम तय करें कि हमारे पोलिंग बूथ में 100 वोट पुरुष के पड़ते हैं तो 105 वोट महिलाओं के पड़े।

इस दौरान मोदी बूथ स्तर पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से फर्स्ट टाइम वोटर्स पर भी खास ध्यान देने को कहा है। मोदी के संबोधन के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता बेहद जोश में नजर आए। उनकी एक-एक बात पर कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे।

पीएम के इस रोड शो पर हज़ारों के संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। लोगों का उत्साह देखने बन रही थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वाराणसी में मतदान से पहले न आने का इशारा करते हुए कहा कि एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण होता है।

You might also like
Leave a comment