रिपोर्ट में विसंगति मिलने से निजी लैब की टेस्टिंग पर लगी रोक

0

पुणे । पुलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना की टेस्टिंग करनेवाली पुणे की एक निजी प्रयोगशाला की एक जांच रिपोर्ट में विसंगति पाए जाने के बाद उसे कोविड-19 का परीक्षण करने से रोक दिया गया है। जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने एक आदेश जारी कर कहा कि पुणे जिले की हवेली तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित थायरोकेयर लैब को कोविड-19 की जांच करने से रोक दिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया, हवेली तहसील के खानापुर गांव के एक परिवार ने थायरोकेयर लैब में कोविड-19 की जांच करायी थी। परिवार के दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई और एक बच्चे को संक्रमित बताया गया। इस परिवार ने जब नतीजे पर संदेह प्रकट किया तो उनके नमूने को राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) में भेजा गया जहां किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने बताया कि कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट में विसंगति मिलने के बाद हवेली तहसील की संबंधित निजी प्रयोगशाला में कोविड-19 की जांच रोक दी गयी है। बहरहाल, थायरोकेयर टेक्नोलॉजी के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया कि उन्हें जिला प्रशासन से कोई औपचारिक पत्र नहीं मिला है, लेकिन वह प्रशासन के साथ सहयोग करेंगे ।

You might also like
Leave a comment