हादसाग्रस्त कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले पुलिसकर्मियों की गृहमंत्री ने की सराहना

0

पुणे। पुलिसनामा ऑनलाइन – गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पुणे में सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल पांच कोविड-19 मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले दो पुलिसमकर्मियों की प्रशंसा की। देशमुख ने ट्वीट किया, पुणे पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक अब्दुल शेख और सिपाही अक्षय इंगवले ने अपनी जान की परवाह किए बिना स़ड़क हादसे में घायल पांच कोविड-19 मरीजों को अस्पताल पहुंचाया। उनकी सूझबूझ प्रशंसनीय है।

पुणे के बावधन के पास सोमवार को एक एम्बुलेंस के पलट जाने से उसमें सवार कोविड-19 के 12 मरीज घायल हो गए। यह एम्बुलेंस मरीजों को लेकर एक कोविड अस्पताल जा रही थी। सभी घायल मरीजों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिंजवडी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक यशवंत गवारी ने कहा कि 12 मरीजों को ले जा रही एम्बुलेंस पुणे-मुंबई राजमार्ग पर बावधन के पास पलट गई। हादसे के बाद दो पुलिस वालों ने अपनी जान हथेली पर रखकर घायल कोविड 19 के मरीजों को अस्पताल पहुंचाया। उनके साहस और सूझबूझ की खुद गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सराहना की है।

You might also like
Leave a comment