Pune ACB Trap News | रिश्वत लेते पुणे महापालिका का कर्मचारी एंटी क्रप्शन के जाल में फंसा

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune ACB Trap News | पुणे महानगरपालिका की गाड़ी पर काम देने के लिए चार हजार रुपए की रिश्वत लेते पुणे मनपा, व्हीकल डिपो, गुलटेकडी के स्टार्टर (वाहन वितरण) विभाग के कर्मचारी को एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाकर रंगेहाथ पकड़ा है. पकड़े गए कर्मचारी का नाम पांडुरंग साधू लोणकर (उम्र-57) है. पुणे एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई मंगलवार 22 अगस्त को स्वारगेट के शंकर शेठ रोड के क्वालिटी स्पेशल चाय टपरी के पास की. (Pune ACB Trap News)

इस मामले में 32 वर्षीय व्यक्ति ने पुणे एसीबी के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. टीम ने 16 और 20 अगस्त को जांच कर मंगलवार 22 अगस्त को जाल बिछाकर कार्रवाई की. शिकायतकर्ता प्राइवेट ठेका वाहन चालक है. पांडुरंग लोणकर ने शिकायतकर्ता से मनपा की गाड़ी में हर दिन काम के लिए नियुक्त करने के बदले चार हजार रुपए की रिश्वत मांगी.(Pune ACB Trap News)

शिकायतकर्ता को रिश्वत नहीं देनी थी इसलिए उन्होंने पुणे एसीबी के कार्यालय में शिकायत दर्ज करा दी.
इसके अनुसार टीम ने जांच की तो पता चला कि पांडुरंग लोणकर ने मनपा की गाड़ी में काम देने के लिए चार
हजार रुपए की रिश्वत मांगी है. मंगलवार को स्वारगेट के शंकर शेठ रोड पर चाय की टपरी के पास  जाल बिछाया गया. शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते पांडुरंग लोणकर को रंगेहाथ पकड़ लिया गया. लोणकर के खिलाफ खड़क पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार प्रतिबंध कानून के तहत केस दर्ज किया गया है.

यह कार्रवाई पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. शीतल जानवे के
मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विरनाथ माने, पुलिस कांस्टेबल रियाज शेख, माने, पांडुरंग माली की टीम ने की.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

‘यहां सिर्फ हमारी दहशत, हम यहां के भाई’ येरवडा परिसर में कोयता गैंग की दहशत,
युवक पर कोयता से किया हमला

शॉकिंग! धमकी देकर ‘उसने’ नाबालिग लड़के के साथ बनाया शारीरिक संबंध, वीडियो क्लीप से मामला सामने आया

क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा स्टार होटल के हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश;
विदेशी युवती सहित दो मुक्त

मंगला टॉकिज के पास युवक की हत्या करने वाले 17 आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई

You might also like
Leave a comment