Pune Crime News | मंगला टॉकिज के पास युवक की हत्या करने वाले 17 आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे शहर के मंगला थिएटर  के बाहर नितिन मोहन म्हस्के (उम्र-35 नि. ताडीवाला रोड, पुणे) की निर्संष हत्या की गई थी. यह घटना बुधवार 16 अगस्त की सुबह 1.10 बजे मंगला टॉकीज के पास सार्वजनिक रोड पर हुई थी. अपराध में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच की छह टीमें तैयार की गई थी. क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस मामले में 17 आरोपियों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया है.(Pune Crime News)

बुधवार को नितिन म्हस्के अपने दोस्त के साथ मंगला टॉकीज में गदर-2 फिल्म देखने गया था. फिल्म देखकर दोस्त के साथ बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान पूरानी रंजिश को लेकर  गिरोह ने बाइक से  आकर नितिन म्हस्के व उसके दोस्त सतीश आनंदा वानखेडे को नीचे गिराकर नितिन पर तलवार, पालघन, लोहे के हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी.(Pune Crime News)

इस मामले में सतीश वानखेडे ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसके अनुसार सागर कोलानट्टी उर्फ यल्ल्या, मलिक उर्फ मल्या कोली, इमरान शेख, पंडित कांबले, विवेक उर्फ भोला, लॉरेन्स पिल्ले, सुशील सूर्यवंशी, मनोज हावले, आकाश उर्फ चडी, रोहन उर्फ मच्छी सहित अन्य 7 से 8 लोगों पर आईपीसी की धारा 302, 141, 142, 143, 144, 145, 147, 148, 149 आर्म्स एक्ट, महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)

हत्या करने के बाद आरोपी पुणे शहर से फरार हो गए थे. आरोपियों की तलाश कर उन्हें कब्जे में लेने के लिए क्राइम ब्रांच के यूनिट -1, यूनिट -2, एंटी एक्सटॉर्शन सेल -1, रोबरी व व्हीकल थेप्ट स्क्वाड -1 जैसे छह टीमें तैयार की गई. आरोपियों का तकनीकी विश्लेषण व मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर मामले के मुख्य आरोपी सागर उर्फ यल्ल्या व उसके साथियों को लातुर, सोलापुर, कोल्हापुर, पुणे ग्रामीण, पुणे शहर परिसर और कर्नाटक के रायचुर, बेलगाव में होने की पुलिस को जानकारी मिली.

क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शब्बीर सय्यद के नेतृत्व में टीम ने कर्नाटक जाकर आरोपियों की तलाश कर 5 लोगों को कब्जे में लिया. सागर उर्फ यल्ल्या ईराप्पा कोलानट्टी (उम्र-35 नि. ताडीवाला रोड, फिलहाल नि. हडपसर), सुशील अच्युतराव सूर्यवंशी (उम्र-27 नि. ताडीवाला रोड, पुणे), शशांक उर्फ वृषभ संतोष बेंगले (उम्र-21 नि. ताडीवाला रोड), गुडगप्पा फकीरप्पा भागराई (उम्र-28 नि. बुद्धविहार के पास, ताडीवाला रोड) सहित एक नाबालिग लड़के को रायचुर, हुबली के दुर्गम भागों से ढूंढ कर कब्जे में लिया.

https://www.facebook.com/watch/?v=773887961093279

साथ ही पुणे की टीम ने विश्रांतवाडी, पुणे शहर, चौफुला, पुणे ग्रामीण भाग से 5 आरोपियों की तलाश कर उन्हें कब्जे में लिया. इस मामले में पुलिस ने मलेश उर्फ मल्ल्या शिवराज कोली (उम्र-24 नि. सब्जी मार्केट, ताडीवाला रोड), किशोर संभाजी पात्रे (उम्र-20 नि, रमाबाई आंबेडकर रोड, पुणे), साहिल उर्फ सल्ल्या मनोहर कांबले (उम्र-20 नि. महात्मा फुले कॉलोनी, ताडीवाला रोड), गणेश शिवाजी चौधरी (उम्र-24 नि. कुंजीरवाडी, ता. हवेली), रोहित बालाजी बंडगर (उम्र-20 नि. ताडीवाला रोड) को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच यूनिट एक की दो टीम ने इस मामले के 10 आरोपियों को कब्जे में लिया.

इसके अलावा एंटी एक्सटॉर्शन सेल एक के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय वाघमारे के नेतृत्व में टीम ने केशवनगर, मुंढवा, पुणे शहर भाग में आरोपियों का पता लगाया. टीम ने विवेक उर्फ भोला भोलेनाथ नवघरे (उम्र-25 नि. मुलीक कॉम्पलेक्स, रामवाडी), इमरान हमीद शेख (उम्र-31 नि. जेड कॉर्नर, केशवनगर) को कब्जे में लिया.

साथ ही रोबरी व व्हीकल थेप्ट स्क्वाड एक के पुलिस निरीक्षक अशोक इंदलकर के नेतृत्व में टीम ने खडकवासला, पुणे ग्रामीण भाग से आकाश उर्फ चड्डी सुनील गायकवाड (उम्र-22 नि. उत्तमनगर) को कब्जे में लिया.

क्राइम ब्रांच यूनिट दो के पुलिस निरीक्षक नंदकुमार बिडवई के नेतृत्व में टीम ने खराडी, कल्याणीनगर भाग में आरोपियों की तलाश कर चार लोगों को कब्जे में लिया. लॉरेन्स राजू पिल्ले (उम्र-36 नि. ताडीवाला रोड), मनोज उर्फ बाबा विकास हावले (उम्र-23 नि. जोगमाया मिनी मार्केट के पास, ताडीवाला रोड), रोहन उर्फ मच्छी मल्लेश तुपधर (उम्र-23), विकी उर्फ नेप्या काशीनाथ कांबले (उम्र-22 दोनों नि. नवरत्न तरुण मंडल के पास, ताडीवाला रोड) कब्जे में लिए गए आरोपियों के नाम है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल दो लाख रुपए कीमत की चार बाइक,
50 हजार 500 रुपए का 5 मोबाइल सहित 2 लाख 50 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है.
क्राइम ब्रांच द्वारा की गई संयुक्त कारवाई में अपराध के मुख्य 9 आरोपी व 8 संदिग्ध सहित आरोपियों
को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया है.

कब्जे में लिए गए 10 आरोपियों पर पुणे शहर के बंडगार्डन व कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में गंभीर केस दर्ज है.

1. सागर उर्फ यल्ल्या कोलानट्टी के खिलाफ हत्या के प्रयास, डाका, डाके की तैयारी,
गंभीर रुप से जख्मी करने, एमपीडीए, आर्म्स एक्ट सहित कुल 16 मामले दर्ज है.

2. सुशील सूर्यवंशी पर हत्या के प्रयास, डाका, गंभीर रुप से जख्मी,
भीड़ से मारपीट जैसे 5 गंभीर मामले दर्ज है.

3. शशांक उर्फ वृषभ बेंगले पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज है.

4. किशोर पात्रे पर गंभीर रुप से जख्मी करने, लूटपाट के दो मामले दर्ज हैं.

5. साहिल उर्फ सल्ल्या कांबले पर गंभीर रुप से जख्मी करने के दो मामले दर्ज है.

6. गणेश चौधरी पर गंभीर रुप से जख्मी करने, बलात्कार सहित तीन मामले दर्ज.

7. रोहित बंडगर पर वाहन चोरी का एक केस दर्ज है.

8. मनोज उर्फ बाबा हावले पर हत्या के प्रयास, भीड़ में मारपीट सहित तीन मामले दर्ज है.

9. रोहन उर्फ मच्छी तुपधर पर हत्या के प्रयास, गंभीर रुप से जख्मी करने सहित पांच मामले दर्ज है.

10. विकी उर्फ नेप्या कांबले पर जख्मी करने, हथियार रखने के सहित दो मामले दर्ज है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, पुलिस सह आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त क्राइम अमोल झेंडे,
सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम -1 सुनील तांबे के मार्गदर्शन में यूनिट -1 वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शब्बीर सय्यद,
यूनिट -2 वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नंदकुमार बिडवई, एंटी एक्सटॉर्शन सेल -1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय वाघमारे,
रोबरी व व्हीकल थेप्ट सेल-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक इंदलकर सहित पुलिस अधिकारी
व कांस्टेबल की टीम ने की.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

बाप निकला निर्दयी; अपनी १६ वर्षीय नाबालिग बेटी से की छेड़छाड़, पत्नी के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म

पीएमपी से जाते वक्त भीड़ में युवती से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार

धंधा करना हो तो हमें हफ्ता देना होगा; शेवालवाडी चौक में गुंडों का उत्पात

You might also like
Leave a comment