सिंहगढ रोड पुलिस स्टेशन के PSI ने किया भ्रष्टाचार; 50 हजार रूपए के रिश्वत मामले में सब इंस्पेक्टर शशिकांत पवार एंटी क्रप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार, जाने क्या है मामला

Pune ACB Trap | Sinhagad Road Police Station PSI Reaches 'Clip' of Corruption; Sub-Inspector Shashikant Pawar arrested by anti-corruption in bribery case of 50 thousand rupees, know the case

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन –  Pune ACB Trap | अल्टरनेट चालक ने कर्नाटक लेकर गए कार वापस करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इस मामले में सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन के पुलिस सब इंस्पेक्टर पर एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने केस दर्ज कराया है. समझौते के बाद 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में पुलिस सब इंस्पेक्टर शशिकांत नारायण पवार को एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है. अल्टरनेट ड्राइवर द्वारा कर्नाटक लेकर गए कार वापस दिलाने के लिए की गई मदद के बदले के रुप में रिश्वत मांगकर पवार ने भ्रष्टाचार किया. पीएसआई रिश्वत मामले में गिरफ्तार किए गए पुणे शहर पुलिस विभाग में खलबली मच गई है. (Pune ACB Trap)

 

पुलिस सब इंस्पेक्टर का नाम शशिकांत नारायण पवार है. फिलहाल वे सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन के तहत अभिरुची पुलिस चौकी में कार्यरत है.

शिकायतकर्ता की मारुती इर्टिंगा कार उनके अल्टरनेट ड्राइवर लेकर कर्नाटक गए थे.
इस वाहन को वापस करने के लिए शिकायतकर्ता ने सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.
इसकी जांच का काम शशिकांत पवार के हाथ में आया था.
उन्होंने कार वापस दिलवाने के लिए मदद के तौर पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी.
शिकायतकर्ता ने एंटी क्रप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत कर दी. 25 जनवरी को एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने इस शिकायत की जांच की.
इस दौरान समझौता कर 20 हजार लेने को पवार तैयार हो गया.
रिश्वत मांगने की बात साबित होने पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
20 हजार की रिश्वत मांगने के मामले में पुलिस सब इंस्पेक्टर नारायण पवार को एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सब सुप्रीटेंडेंट विजयमाला पवार मामले की जांच कर रहे है.

 

 

Web Title :- Pune ACB Trap | Sinhagad Road Police Station PSI Reaches ‘Clip’ of Corruption;
Sub-Inspector Shashikant Pawar arrested by anti-corruption in bribery case of 50 thousand rupees, know the case

 

 

इसे भी पढ़ें