Pune Crime | मकोका के मामले में येरवडा जेल में बंद शातिर अपराधी तुषार हंबीर पर ससून हॉस्पिटल में हमला करने वाले 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | मकोका मामले में येरवडा जेल में बंद तुषार हंबीर को ससून हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. उसका उपचार चल ही रहा था तभी 5 सितंबर को उस पर हमला किया गया था. इस मामले में फरार दो मुख्य आरोपियों को क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 ने गिरफ्तार कर लिया है. यह करवाई शनिवार 17 सितंबर को उत्तमनगर के भीमनगर में की गई. (Pune Crime)

 

शातिर अपराधी तुषार हंबीर (वय-35 रा. गोंधलेनगर, हडपसर) ने बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में प्रकाश दिवाकर, सागर ओव्हाल, बालाजी ओव्हाल, नोन्या उर्फ प्रतीक कांबले, ऋतिक उर्फ बबलू राजू गायकवाड, साहिल इमानदार पर धारा 307, 353, 332, 120ब, 141, 143, 144, 147, 148, 149, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया हे.

 

क्राइम ब्रांच के यूनिट पांच की पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रतीक उर्फ नोन्या उर्फ और उसके साथी ऋतिक उर्फ बबलू को इससे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में मुख्य आरोपी प्रकाश उर्फ वैष्णव रणछोडदास दिवाकर (26 रा. भीमनगर, उत्तमनगर) आणि परवेज उर्फ साहिल हैदरअली इनामदार(21, उरुली कांचन) के उत्तमनगर के भीमनगर में होने की जानकारी पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को मिली थी. इसके अनुसार पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को कब्जे में लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया.
आरोपियों को बंडगार्डन पुलिस के हवाले कर दिया गया है. (Pune Crime)

यह करवाई पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस कमिश्नर क्राइम, रामनाथ पोकळे, डीसीपी श्रीनिवास घाडगे,
सहायक पुलिस कमिश्नर नारायण शिरगावकर के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर हेमंत पाटिल,
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णा बाबर, पुलिस अंमलदार प्रताप गायकवाड,प्रमोद टिलेकर,
विनोद शिवले, अकबर शेख, दयाराम शेगर की टीम ने की.

 

Web Title :- Pune Crime | 2 accused who attacked Mokka crime accused Tushar Hambir in Sassoon Hospital arrested by Pune Police Crime Branch

 

इसे भी पढ़ें

 

Police Personnel Suspended | तमाशा में नाचने वाले सहायक पुलिस फौजदार (ASI) निलंबित, दूसरा रडार पर

Rajesh Shah |  भारती व्यापार उद्योग मंडल के राष्ट्रीय सहमंत्री बने राजेश शाह

Pune Crime | फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, 8 दिन से था लापता, लोणी कालभोर परिसर की घटना

You might also like
Leave a comment