पुणे में अवैध रुप से रह रही 10 महिला समेत 19 बांगलादेशियों पर क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग की कार्रवाई
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | शहर में गैराकानूनी रुप से रह रही 10 महिलाओं सहित कुल 19 बांगलादेशियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने गुरूवार की रात बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई कर सभी को कस्टडी में ले लिया गया है. उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू होने की जानकारी दी गई है.(Pune Crime News)
बांगलादेश से बगैर परमिशन और बगैर किसी वैध सर्टिफिकेट भारत-बांगलादेश सीमा के अधिकारियों की लिखित परमिशन के बिना 10 लड़कियां व 9 पुरूष ने भारत में अवैध रुप से प्रवेश कर पुणे के बुधवार पेठ में परिवार के साथ रहने लगे. उनके पास भारतीय नागरिकता साबित करने वाला किसी तरह का डॉक्यूमेंट्स नहीं होने और वे बांगलादेशी है इस तरह की जानकारी क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग को मिली थी. प्राप्त जानकारी की पुष्टि कराई गई.(Pune Crime News)
सीनियर्स के मार्गदर्शन में सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार पेठ में छापा मारा. वहां 10 बांगलादेशी महिला और 9 पुरूष मिले. उन्हें पुलस ने कस्टडी में ले लिया है. उनके खिलाफ फरासखाना पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे के मार्गदर्शन में
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिकेत पोटे,
सहायक पुलिस निरीक्षक राजेश मालेगावे, पुलिस कांस्टेबल अमेय रसाल, सागर केकाण, राजेंद्र कुमावत, बाबासो कर्पे, तुषार भिवरकर, मनीषा पुकाले और अमित जमदाडे की टीम ने की है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
लोणी कालभोर: तलवार का धाक दिखाकर चीड़ डालने की धमकी ; रंगदारी मांगने वाला गुंडा गिरफ्तार
येरवडा: तुम्हारे बिना जी नहीं सकता हूं, यह कहकर स्कूली छात्रा से बलात्कार
कोंढवा : नाबालिग लड़की का पीछा करने को लेकर पूछने पर मां को धमकी; रोड रोमियो के खिलाफ केस दर्ज
ट्रेडिंग में निवेश करना पड़ा महंगा, वानवडी के सीनियर सिटीजन से 40 लाख की ठगी