Pune Crime News | टेलीग्राम पर पुणे की महिला से करीब साढ़े 9 लाख की ठगी

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों से ठगी होने की घटना हर दिन की बात हो गई है. कभी नौकरी के बहाने तो कभी ज्यादा रिटर्न देने के बहाने साइबर ठग ठगी कर रहे है. पुलिस की तरफ से अपील किए जाने के बाद भी इस तरह की घटनाएं हो रही है. पुणे की एक महिला को ज्यादा रिटर्न देने का झांसा देकर साइबर ठग ने साढ़े 9 लाख का चूना लगाने की घटना सामने आई है. इस महिला से टेलीग्राम पर अलग अलग टास्क देकर ठगी की गई.(Pune Crime News)

इस मामले में रुपाली रत्नाकर राजे निंबालकर (उम्र-35, नि. कालेपडल, हडपसर) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार 276639XXXXX नंबर धारक टेलीग्राम आईडी धारक के साथ विभिन्न बैंकों के बैंक एकाउंट धारकों पर आईपीसी की धारा 419, 420, 34 सहित आईटी एक्ट के अनुसार केस दर्ज किया गया है. यह घटना 14 जुलाई 2023 से आज तक ऑनलाइन हुई है.(Pune Crime News)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने शिकायतकर्ता रुपाली राजे निंबालकर से संपर्क कर उनका विश्वास जीता. उन्हें ज्यादा रिटर्न देने का झांसा दिया. उन्हें लिंक भेजकर टेलीग्राम ग्रुप में शामिल कर लिया. इसके बाद टास्क पूरा करने के बाद ज्यादा रिटर्न देने का झांसा देकर टेलीग्राम पर अलग अलग टास्क दिया.

इसके अनुसार शिकायतकर्ता ने टास्क पूरा किया.
इसके बाद साइबर ठगों ने अलग अलग वजह बताकर शिकायतकर्ता
को 9 लाख 33 हजार 017 रुपए विभिन्न बैंक एकाउंट में जमा करने के लिए कहा.
इसके अनुसार शिकायतकर्ता ने पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक,
एक्सिस बैंक एकाउंट में ऑनलाइन पैसे जमा किए.
लेकिन इसके बाद साइबर ठगों ने किसी तरह का टास्क न देकर और पैसे वापस न कर आर्थिक ठगी की.
ठगी होने का पता चलने पर शिकायतकर्ता ने पुणे साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
साइबर पुलिस ने इस मामले को हडपसर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है.
मामले की जांच पुलिस निरीक्षक क्राइम विश्वास डगले कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Accident News | पुणे के नवले ब्रिज के पास फिर भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर में बाइक सवार की मौत

You might also like
Leave a comment