Pune Crime News | पुणे महापालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक पर छेड़छाड़ का केस दर्ज; सफाई कामगार महिला से की शारीरिक सुख की मांग
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | सफाई कामगार विधवा महिला से शारीरिक सुख की मांग कर जातिवाचक गाली गलौज करने के मामले में पुणे महापालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक, ठेकेदारा सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)
इस मामले में स्वास्थ्य निरीक्षक मंगलदास माने, ठेकेदार शिवाजी सुल और संजय वाघमारे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में बिबवेवाडी के एक ४० वर्षीय महिला ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.(Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता महापालिका में सफाई कामगार के रुप में काम करती है. शिकायतकर्ता के असहाय व विधवा होने की जानकारी होने के बावजूद मंगलदास माने ने उससे शारीरिक सुख की मांग कर उनके मन में लज्जा पैदा की. साथ ही पैसे भी मांगे. अपनी छुट्टी से १० अप्रैल को वापस आने पर हाजिर होने की चिठ्ठी लेने के लिए वह ठेकेदार शिवाजी सुल के पास गई थी.
इस दौरान उसने शिकायतकर्ता से कहा कि तुम माने साहेब के पास जाओ, तुम जात पर ही जाओगी.
यह बोलकर जातिवाचक गाली गलौज की. इसे लेकर उन्होंने दोनों के खिलाफ शिकायत की थी.
इस शिकायत को वापस लेने के लिए संजय वाघमारे ने धमकी दी.
पुलिस ने एट्रोसिटी के तहत केस दर्ज किया है.
सहायक पुलिस आयुक्त शिरगांवकर मामले की जांच कर रहे है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Pune Crime News | झूठे केस में फंसने के डर से युवक ने की आत्महत्या; फांसी दिए जाने का संदेह,
प्रेमिका सहित तीन पर केस दर्ज
गैस एजेंसी के मालिक को धमकाकर रंगदारी वसलने वाले गुंडे गिरफ्तार
वानवडी : शराब के नशे में दोस्त के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया