Pune Crime News | भारती विद्यापीठ पुलिस ने कात्रज चौक में रात के वक्त दूसरे राज्यों के यात्रियों को लुटने वालों को किया गिरफ्तार
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | कात्रज चौक में रात के वक्त दूसरे राज्यों के यात्रियों को लुटने वाले दो लोगों को भारती विद्यापीठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके नाबालिग दोस्त को भी कस्टडी में लिया गया है.(Pune Crime News)
गिरफतार आरोपियों के नाम राजू नागनाथ कांबले उर्फ कालया (20) और अथर्व रवींद्र आडसुल (20, दोनों नि. गली नंबर 77, तलजाई कॉलोनी, पद्मावती, पुणे) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार 1 जून 2023 की सुबह साढ़े चार बजे गिरफ्तार आरोपी और उसका नाबालिग दोस्त दूसरे राज्य के एक यात्री को कोयते से धमकाकर लूटा था. इस मामले में भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में लूटपाट का केस दर्ज किया गया था.(Pune Crime News)
लूटपाट मामले में पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही थी. इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल अवधुत जमदाडे, पुलिस कांस्टेबल अभिनय चौधरी और पुलिस कांस्टेबल आशीष गायकवाड को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली. मिली जानकारी की पुष्टि कर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लोहे का कोयता, अपराध में इस्तेमाल गाड़ी जब्त की गई है.(Pune Crime News)
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त नारायण शिरगांवकर
के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कुंभार, पुलिस निरीक्षक (अपराध) विजय पुराणिक, सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल रसाल,
पुलिस उपनिरीक्षक धीरज गुप्ता, पुलिस कांस्टेबल अवधुत जमदाडे, पुलिसकर्मी अभिनय चौधरी,
पुलिसकर्मी आशीष गायकवाड, पुलिसकर्मी सचिन सरपाले, पुलिसकर्मी शैलेश साठे, पुलिसकर्मी
चेतन गोरे, पुलिसकर्मी नीलेश ढमढेरे, पुलिसकर्मी मंगेश पवार, पुलिसकर्मी हर्षल शिंदे,
पुलिसकर्मी अभिजीत जाधव, पुलिसकर्मी सचिन गाडे, पुलिसकर्मी धनाजी धोत्रे, पुलिसकर्मी नीलेश खैरमोडे, पुलिस
राहुल तांबे और पुलिस विक्रम सावंत की टीम ने की.
Web Title : Pune Crime News | Bharti Vidyapeeth Police arrested those who robbed passengers at night in Katraj Chowk Pune