Pune Police MCOCA Action | होटल व्यवसायी से मारपीट कर हफ्ता मांगने वाले अखिल उर्फ ब्रिटिश पालांडे गिरोह पर ‘मकोका’! पुलिस आयुक्त द्वारा अब तक 63 संगठित आपराधिक गिरोह पर MCOCA

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Police MCOCA Action | रंगदारी देने से इंकार करने पर होटल व्यसायी के साथ मारपीट कर होटल में तोड़फोड़ करने और गले से सोने का चेन जबरन छीनने के मामले में येरवडा परिसर के अखिल उर्फ ब्रिटिश अनिल पालांडे के साथ उसके अन्य 2 साथियों पर पुलिस आयुक्त ने मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने अब तक 63 संगठित आपराधिक गिरोह पर मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है.(Pune Police MCOCA Action)

विमाननगर के होटल व्यवसायी से हर महीने पांच हजार रुपए की मांग की गई थी. व्यवसायी ने हफ्ता देने से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने होटल में आकर कहा कि हम यहां के बड़े गुंडे है. यह कहकर होटल में तोड़फोड़ करने की धमकी दी. धमकी दी कि होटल चलाना हो तो पैसे देने होंगे. यह कहकर मारपीट की. साथ ही शिकायतकर्ता के गले से सोने का चेन जबरन छीनकर होटल में तोड़फोड़ की. यह घटना विमाननगर में 6 सितंबर को हुई थी. इस मामले में गिरोह के सरगना अखिल उर्फ ब्रिटिश अनिल पालांडे (उम्र-27 नि. धानोरीगांव, विश्रांतवाडी), ओंकार शिवाजी टिंगरे (उम्र-22, नि. संगमवाडी), आयुष जाधव (संभावित उम्र -25) के खिलाफ येरवडा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 394, 385, 323, 504, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर गिरोह प्रमुख अखिल उर्फ ब्रिटिश पालांडे को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी पालांडे ने अपराधियों का गिरोह तैयार कर खुद का व गिरोह का वर्चस्व स्थापित कर अपराध किए है. इनमें घातक हथियारों से गंभीर रुप से जख्मी करने, गैरकानूनी रुप से भीड़ जमा करने, नुकसान पहुंचाने, हफ्ता मांगने, हथियार रखने, धारदार हथियार से हमला करने, परिसर में दहशत पैदा करने जैसे गंभीर मामले दर्ज है. आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी. लेकिन उन्होंने इस तरह के अपराध बार बार किए है.

येरवडा पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून 1999 की धारा 3 (1)(ii), 3(2), 3(4) को शामिल करने का प्रस्ताव वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण कदम ने जोन- 4 के पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे के जरिए अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजन कुमार शर्मा को भेजा था. इस प्रस्ताव की जांच कर अपर पुलिस आयुक्त ने मकोका की धारा शामिल करने को मंजूरी दी. मामले की जांच येरवडा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल कर रहे है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त
पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजन कुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे,
सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण कदम,
पुलिस निरीक्षक क्राइम कांचन जाधव, जयदीप गायकवाड, सहायक पुलिस निरीक्षक महेश लामखेडे, पुलिस
उपनिरीक्षक रवींद्र वारंगुले, सर्वेलांस टीम के पुलिस कांस्टेबल सचिन माली, सचिन शिंदे, प्रकाश चौधरी,
देवीदास वांढरे की टीम ने की है.

पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने पुणे शहर के अपराध पर नियंत्रण पर बारीकी से नजर रखकर शारीरिक व
प्रॉपर्टी के खिलाफ अपराध करने वालों व नागरिकों में दहशत पैदा करने वाले शातिर अपराधियों पर मकोका,
तडीपार जैसी कार्रवाई कर रही है. आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आयुक्त ने आज तक पुणे शहर के 63 आपराधिक गिरोह पर मकोका की कार्रवाई की है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Crime News | प्रॉपर्टी को लेकर साड़ी चोरी कर जादू टोना का प्रयास ; मामा, नानी,
‘देवऋषि’ सहित छह पर केस दर्ज

Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Ganeshotsav Pune | श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा
ओंकार महल में हुए विराजमान;  भव्य जुलूस के साथ शानदार आगमन

Mumbai Agra Highway Accident | मुंबई-आगरा हाईवे पर कार-कंटेनर के बीच भीषण हादसा,
भाजपा नगरसेवक सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत

You might also like
Leave a comment