Pune Crime News | दत्तवाडी पुलिस ने लूटपाट का नाटक कर बिल्डर के 22 लाख 65 हजार रूपए गायब करने वाले को किया गिरफ्तार

Pune Crime News | Duttwadi police arrested the person who faked loot and looted 22 lakh 65 thousand rupees from the builder

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | लूटपाट का नाटक कर बिल्डर और पुलिस को भ्रमित कर 22 लाख 65 हजार रूपए गायब करने वाले को दत्तवाडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गायब की गई रकम में से 22 लाख 44 हजार रूपए और अपराध में इस्‍तेमाल किए गए बाइक को पुलिस ने जब्‍त कर लिया है.( Pune Crime News)

गिरफ्तार आरोपी का नाम बसप्पा वाल्मिक शिंगरे है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार शिंगरे एक बिल्डर के पास काम करता है. बिल्डर ने उसे 22 लाख 65 हजार रूपए कार्यालय में पहुंचाने के लिए दिया था. लेकिन वह गायब हो गया था. इसलिए बिल्डर ने शिंगरे के खिलाफ विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इस बीच शिंगरे देर रात बिल्डर के पास वापस आया और उसने बिल्‍डर को बताया कि दत्तवाडी पुलिस स्टेशन की सीमा में निलायम पुल के पास चार लूटेरों ने उसे लूट लिया है.

बिल्डर तत्काल दत्तवाडी पुलिस स्टेशन पहुंचे और सच्‍चाई बताई. दत्तवाडी पुलिस स्टेशन में शिंगरे को लूटने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस ने जांच शुरू की तो शिंगरे जहां रहता है उस लॉ कॉलेज रोड रोड से विश्रामबाग पुलिस स्टेशन की सीमा के पेपर गली से दत्तवाडी पुलिस स्टेशन की सीमा के निलायम पुल और स्वारगेट से कोथरूड-भुगांव रोड के करीब 100 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की गई. पुलिस ने शिंगरे से सख्‍ती से पूछताछ की. तो उसने जांच के दौरान पुलिस को अलग अलग जवाब दिया. उसकी बातों में विसंगति नजर आई. आखिरकार उसने खुद पर कर्ज होने के कारण लूटपाट का नाटक करने की बात कबूल की. पुलिस ने चोरी की गई रकम में से 22 लाख 44 हजार और अपराध में इस्‍तेमाल बाइक जब्‍त किया है.

 

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र गलांडे,
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराम पायगुडे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) विजय खोमणे के मार्गदर्शन
में जांच टीम के पुलिस उपनिरीक्षक चंद्रकांत कामठे, पुलिस हवलदार कुंदन शिंदे,
पुलिस कांस्‍टेबल अमित सुर्वे, पुलिसकर्मी प्रशांत शिंदे, पुलिसकर्मी
काशिनाथ कोलेकर, पुलिसकर्मी अनूप पंडित, पुलिसकर्मी प्रमोद भोसले,
पुलिसकर्मी अनिस तांबोली, पुलिसकर्मी पुरूषोत्तम गुन्ला, पुलिसकर्मी नवनाथ भोसले, पुलिसकर्मी
अमोल दबडे, पुलिसकर्मी दयानंद तेलंगे पाटिल, पुलिसकर्मी सद्दाम शेख, पुलिसकर्मी अमित चिव्हे,
पुलिसकर्मी ज्ञानेश्वर शिंदे और पुलिसकर्मी किशोर वले की टीम ने की है.

 

Web Title :  Pune Crime News | Duttwadi police arrested the person who faked loot and
looted 22 lakh 65 thousand rupees from the builder