Pune Crime News |  पुणे क्राइम न्यूज : डेक्कन पुलिस स्टेशन – बैंक के रिलेशन मैनेजर ने १ करोड़ ६५ लाख का चूना लगाया; इंजीनियर की मौत के बाद उनके एकाउंट से पैसे निकाले

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News |  एचडीएफसी बैंक ने व्यक्तिगत सेवा देने के लिए इम्पेरिया रिलेशनशिप मैनेजर की नियुक्ति की. इस मैनेजर ने विश्वास हासिल कर पुणे के रिटायर इंजीनियर व उनकी पत्नी के एकाउंट से अलग अलग लोगों के नाम से पैसे ट्रांसफर कर १ करोड़ ६५ लाख ८१ हजार ९११ रुपए का गबन कर ठगी की.(Pune Crime News )

इस मामले में सुवर्णा गुप्ते (उम्र ४९, नि. सिंगापुर) ने डेक्कन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के रिलेशन मैनेजर आकाश सिंह सुरेश सिंह राणा (नि. बाणेर, मूल मध्य प्रदेश) के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के पिता इंजीनियर थे. वे १९९८ में रिटायर हुए. शिकायतकर्ता व उनकी बहन की शादी होने के बाद वे विदेश में बस गए. शिकायतकर्ता के पिता अरुण गुप्ते को अप्रैल २०१७ में निमोनिया हुआ था. उस वक्त उन्हें पत्नी के लिए तुरंत पैसा जमा करने में मुश्किल आई. उस वक्त उन्होंने निवेश में विविधता लाने का निर्णय लिया. ताकि मासिक कमाई सुनिश्चित रहे. उन्होंने निवेश की मदद से एचडीएफसी के भंडारकर रोड ब्रांच से संपर्क किया. उस वक्त बैंक ने आकाश सिंह को रिलेशन मैनेजर के रुप में नियुक्त किया. राणा ने उनके पिता के फिक्स डिपॉजिट व शेयर्स में अपने विरासत निवेश को वापस लेने और म्युच्यूअल फंड और यूनिट लिंक्ड बीमा योजना में पैसे ट्रांसफर करने को मजबूर किया.(Pune Crime News )

इस वजह से उनके पिता को दीर्घकालीन आर्थिक नुकसान हुआ.
कोविड काल में लॉकडाउन की वजह से बाहर निकल नहीं पाने के कारण राणा ने उनके माता पिता की
आर्थिक प्रबंधन को पूरी तरह से कब्जा करने का मौका मिला.
इसके लिए पुराने निवेश को बंद कर म्युच्यूअल फंड पर कर्ज लेकर ओवर ड्राफ्ट एकाउंट
के जरिए इक्विीटी मार्केट में फिर से निवेश करने को मजबूर होना पड़ा और बड़ा सट्टा लगाने की शुरुआत की.
शिकायतकर्ता के पिता की नवंबर २०२२ में निधन हो गया. इसके बाद उसकी बहन अमेरिका से आई.
उसने जब पिता के आर्थिक लेनदेन का ब्यौरा देखा तो उसमें विसंगति नजर आई. इसके बाद यह गबन सामने आया.
राणा ने उनके एकाउंट की रकम जिन लोगों से कोई संबंध नहीं है ऐसे लोगों के नाम पर ट्रांसफर किए थे.(Pune Crime News )

 

ओवर ड्राफ्ट एकाउंट से एक कंपनी को बड़ी रकम ट्रांसफर की गई.
उनके माता पिता के बैंक डिटेल्स व नेटबैकिंग पिन,
एटीएम पिन और बैंक के ट्रांजेक्शन के लिए आवश्यक होने की झूठी बात बताकर समय समय पर
इंटरनेट बैकिंग के जरिए व एटीएम और चेक के जरिए प्रत्यक्ष ट्रान्जेक्शन कर
व कैश रकम निकालकर १ करोड़ ६५ लाख ८१ हजार ९११ रुपए निकालकर ठगी की.
आर्थिक क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ तोडकरी मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :  Pune Crime News | Deccan Police Station – Relation Manager appointed by the bank and
he put 1 Crore 65 Lakhs; Even after the death of the engineer,
money was withdrawn from his account

 

You might also like
Leave a comment