Pune Crime News | नाबालिग लड़की से गैंग रेप कर हत्‍या करने वाले तीन लोगों को मौत होने तक दोहरी उम्रकैद की सजा

Pune Crime News | Triple life imprisonment till death for gang rape and murder of minor girl

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप कर उसकी हत्‍या कर उसके शव को बैग में भरकर तलेगांव रेलवे स्टेशन में फेंकने वाले तीन लोगों को मौत होने तक दोहरी उम्रकैद और 25 हजार रुपए के दंड की सजा विशेष न्यायाधीश जे.जी.डोरले ने सुनाई है. बलात्कार, हत्‍या सहित फुसलाकर भगाने, अपहरण और सबूत नष्ट करने की धाराओं के तहत सजा सुनाई गई है. यह अपराध गंभीर स्वरूप का है. अधिक से अधिक सजा देने की मांग सरकारी पक्ष ने की थी.(Pune Crime News )

इस मामले में राहुल रवींद्र बरई, जिशान ऊर्फ इशान हमजा अली कुरैशी और संतोष विष्णु जुगदर को सजा सुनाई गई है. वडाला में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार कर उसकी हत्‍या कर दी गई थी. इस मामले में विशेष सरकारी वकील लीना पाठक ने 28 चश्‍मदीदों के बयान लिए. इनमें जांच अधिकारी, मेडिकल अधिकारी और आरोपी जिस गाड़ी से गए. उस गाडी के ड्राइवर का बयान महत्‍वपूर्ण साबित हुआ. अतिरिक्त सरकारी अभियोक्ता वामन कोली ने सजा पर दलील दी. इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक रामदास शेलके ने की.(Pune Crime News )

पैरवी अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक विष्णु सालेकर, हवलदार दत्तात्रय मोरे और नाईक निशांत कसबे ने कोर्ट के कामकाज में मदद की. जुगदर ने उस लड़की को बहलाकर भगाकर नालासोपारा के एक इमारत में लेकर आया. वहां कुरैशी और बरई रहता था. तीनों ने लडकी के साथ बलात्‍कार किया.

 

बलात्‍कार की शिकायत पुलिस से करने और आरोपियों द्वारा की गई आर्थिक गड़बड़ी की जानकारी उसे होने के कारण
उसकी हत्‍या करने की साजिश रची गई. जुगदर ने उसकी हत्‍या के लिए बरई और कुरैशी को
75 हजार रुपए दिए. 6 मई 2014 को हाथ और दुप्पटे से उसकी गला दबाकर हत्‍या कर दी गई.
उसका हाथ बांधकर शव को बैगे में भरा गया. कैब से यह दादर लाया गया.
वहां से स्कॉर्पियो से पुणे रेल्वे स्‍टेश्‍न के पास एस.टी.स्टैंड लेकर आए.
यहां से रिक्‍शा से तलेगांव के प्लेटफार्म नंबर दो में सबूत नष्ट करने के मकसद से बैग को डाला गया था.

 

Web Title :  Pune Crime News | Triple life imprisonment till death for gang rape and murder of minor girl