Pune Crime News | पुणे के पत्रकार पर फायरिंग; 15 दिनों में दूसरी बार हमला, मची खलबली
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | व्यक्तिगत दुश्मनी में एक पत्रकार पर पिछले 15 दिनों में दूसरी बार हमला किए जाने की घटना सामने आई है. रविवार की रात बाइक से आए दो लोगों ने पत्रकार पर फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया. पत्रकार का नाम हर्षद कटारिया है. वे पुणे के एक दैनिक में उपनगर रिपोर्टर के तौर पर काम करते है.(Pune Crime News)
इस मामले में स्वारगेट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हर्षद कटारिया सातारा रोड के पास अतिथि होटल के करीब अपने घर जा रहे थे. सोसायटी के गेट पर पहुंचने पर बाइक से आए दो लोगों ने उनकी दिशा में पिस्तौल से फायरिंग की. गर्दन नीचे झुका लेने की वजह से हमलावर चुक गए. इसके बाद हमलावर फरार हो गए.(Pune Crime News)
इस घटना के बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. लेकिन उन्हें कोई सबूत नहीं मिला. 15 दिनों पहले हर्षद कटारिया को इसी तरह सड़क पर रोक कर तीन लोगों ने आंख में मिर्ची पाउडर डालकर धमकी दी थी. यह घटना 28 मई 2023 को हुई थी. उस वक्त भी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. अब इस मामले में धारा 307 को भी शामिल किए जाने की जानकारी पुलिस ने दी है.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि,
हर्षद कटारिया ने कई गैर कानूनी कंस्ट्रक्शन को लेकर मनपा में आवेदन दिया था.
इसकी वजह से उन कंस्ट्रक्शन को गिराना पड़ा था.
उनके पिता द्वारा दी गई जमीन को लेकर भी विवाद है.
इसकी वजह से यह हमला किए जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Web Title : Pune Crime News | Firing On journalist Harshad Katariya In Swargate Police Station Limits