Pune Crime News | चोरी करने से रोका, पुलिस के जाने के बाद फिर से आकर सुरक्षा रक्षक से मारपीट

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | येरवडा के विसर्जन घाट का लोहे का पाइप चोरी कर ले रहे चोर को सुरक्षा रक्षक ने रोककर पुलिस को बुलाया. लेकिन वह पुलिस के आने से पहले फरार हो गए. पुलिस के चले जाने पर फिर से चार चोरों ने वहां आकर सुरक्षा रक्षक की बंबू से पिटाई करने की घटना सामने आई है.(Pune Crime News)

इस मामले में विनोद ज्ञानोबा वाघंबरे (उम्र 3४, नि. चिखली, पिंपरी चिंचवड) ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना येरवडा के मुला – मुठा नदी सुधार प्रोजेक्ट के गणेश विसर्जन घाट में शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे हुई.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता गणपति विसर्जन घाट में रात की शिफ्ट में सुरक्षा रक्षक के तौर पर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान दो चोर मुठा नदी सुधार प्रोजेक्ट के पास आए. उन्होंने प्रोजेक्ट का लोहे का प्रॉमस (लोहे की स्पोर्ट पाइप) चोरी कर लेकर जाने लगे.

इस पर शिकायतकर्ता ने उन्हें रोका तो वे धमकाने लगे. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बुलाया.
लेकिन दोनों चोर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
चोर के भाग जाने पर पुलिस भी वहां से चली गई. पुलिस के चले जाने पर दोनों चोर अपने दो साथियों को लेकर उसी वक्त फिर से आए. उन्होंने शिकायतकर्ता व उनके सहकर्मी अक्षय गजभिव की बंबू से पिटाई कर जख्मी कर दिया.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

आज भी सोने-चांदी की दर में गिरावट; पुणे में क्या रेट है? जाने

डाबर ओडोमोस ने डेंगू मुक्त भारत अभियान शुरू किया; डेंगू और मलेरिया की रोकथाम पर बढ़ाई जागरुकता

झुमकर ऐप से गाड़ी बुक कर गबन व ठगी ! चंदन नगर पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से 60 लाख की गाड़ी की जब्त

शातिर अपराधी से 2 देसी कट्टा जब्त, एंटी एक्सटॉर्शन सेल-2 की कार्रवाई

पीएमपी की महिला कंडक्टर से छेड़छाड़, पीएमपी ड्राइवर गिरफ्तार

You might also like
Leave a comment