Pune Crime News | लोणीकंद पुलिस स्टेशन : टेम्पो चालक पर कोयता से हमला कर लूटपाट; बाजार जाते वक्त पास के साढ़े पांच लाख रुपए लुटे

Pune Crime News | Lonikand Police Station: Tempo driver attacked and robbed; While going to the market, five and a half lakh rupees were looted on the way

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | बाइक पर आए तीन लुटेरों ने टेम्पो को रुकवाकर टेम्पो चालक पर कोयते से हमला कर लूटपाट करने की घटना सामने आई है.

इस मामले में रियाज चांदभाई मुलाणी (उम्र ४१, नि. वाडेबोल्हाई, वाडेगांव) ने लोणीकंद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना तुलापुर के इंद्रायणी नदी के पास के पुल के करीब शनिवार की सवा छह बजे हुई.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चाकण में हर शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. इस बाजार के लिए शिकायतकर्ता व उनका दोस्त राजेंद्र जाधव टेम्पो से जा रहे थे. इंद्रायणी पुल के पास बाइक से आए तीन लोगों ने टेम्पो के आगे बाइक खड़ी कर टेम्पो को रुकवाया. शिकायतकर्ता को हाथ से मारकर उन पर कोयते से हमला किया. इसके बाद उनकी जेब से ५ लाख ५० हजार रुपए व मोबाइल जबरदस्ती छीनकर फरार हो गए.(Pune Crime News)

हमलावरों को शिकायतकर्ता के पास इतने पैसे होने की जानकारी थी.
इसलिए उनका पीछा कर लूटपाट करने का संदेह पुलिस ने जताया है.
सहायक पुलिस निरीक्षक गोडसे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :  Pune Crime News | Lonikand Police Station: Tempo driver attacked and robbed; While going to the market,
five and a half lakh rupees were looted on the way