Pune Crime News | पुणे के इरानी गिरोह पर 21 लोगों पर मकोका की कार्रवाई ! पुलिस आयुक्त रितेश कुमार से अब तक 25 गैंग पर MCOCA

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने खडकी परिसर के रहने वाले कासिम उर्फ चित्ता बाबर बुरूज ईरानी (गिरोह का सरगना) और उसके अन्‍य 21 दोस्‍तों के खिलाफ मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है. आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद से अब तक उन्‍होंने 25 संगठित अपराध करने वाले गिरोह पर मकोका के तहत कार्रवाई की है.( Pune Crime News )

इस मामले में मोहम्मद हुसैन ईरानी (23), गुलाबनबी हुसैन ईरानी (30), सकिना फिरोज ईरानी (50), सनोबर हुसैन इरानी (55), कुल्सुम मोहम्मद शेख (28), रानी हुसैन ईरानी (25), आमना उर्फ हमना याकुब ईरानी (27), सैय्यदनुर जनशा इरानी और स्क्साना सय्यदनुर ईरानी (सभी नि. महात्मा गांधी कॉलोनी, पाटिल इस्टेट, शिवाजीनगर, पुणे) को खड़की पुलिस स्टेशन में दर्ज हत्‍या के प्रयास के अपराध में गिरफ्तार किया गया है. उनके साथ उनके अन्‍य फरार दोस्‍तों के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की गई है.( Pune Crime News )

गिरोह के सरगना कासिम उर्फ चित्ता बाबर बुरूज ईरानी और उसके अन्‍य दोस्‍तों ने 21 अप्रैल 2023 की रात साढे 10 बजे मोहम्‍मद शौकत शेख को जान से मारने का प्रयास किया था. झगड़ा छुड़ाने के लिए मोहम्‍मद शेख की बहन गई थी. इस दौरान आरोपियों ने उसे नीचे गिराकर उसके साथ छेड़छाड़ की थी.

 

आरोपी महिला सकीना फिरोज ईरानी ने मोहम्‍मद शेख के मुंह पर कांटे वाली चम्‍मच से हमला कर जख्‍मी कर दिया था. कासिम उर्फ चित्ता ईरानी अपने अन्‍य दोस्‍तों को साथ लेकर संगठित रुप से अपराध करता था. इसकी वजह से परिसर में दहशत पैदा हो गई थी.

आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई हो इसलिए खडकी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विष्णु ताम्हाणे ने पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे के जरिए अपर पुलिस आयुक्त रंजनकुमार शर्मा के पास प्रस्ताव भेजा था. इसे उन्‍होंने मंजूरी दी है. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक के मार्गदर्शन में मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त आरती बनसोडे कर रही है. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद से अब तक 25 गैंग के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की है.(Pune Crime News)

 

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विष्णु ताम्हाणे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) मानसिंह पाटिल,
पुलिस उपनिरीक्षक वैभव मगदुम और पुलिस टीम ने मकोका का प्रस्ताव पेश किया था.

Web Title :  Pune Crime News | MCOCA (Mokka) action against 21 people
from the Irani gang in Pune! MCOCA on
25 gangs by Police Commissioner
Ritesh Kumar so far

 

You might also like
Leave a comment