Pune Crime News | हत्या, हत्या के प्रयास, ठगी, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में भारी वृद्धि; पुणे में 2022 में अपराधी बेखौफ, वाहन चोरी रोकने में नाकाम

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | वर्ष 2022 में पुलिस ने संगठित अपराध पर बड़ी संख्या में मकोका के तहत कार्रवाई की, इसकी वजह से शहर में बहुत हद तक अपराध में कमी लाने में मदद मिलती नजर आ रही है. लेकिन 2021 की तुलना में 2022 में सभी प्रकार के अपराध में भारी बढ़ोतरी हुई है. हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, जख्मी करने, महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में भारी बढ़ोतरी नजर आ रही है. चेन स्नेचिंग की घटनाएं कम हुई है बावजूद इसके अब सड़क से मोबाइल पर बात करते हुए जाने वालों के हाथ से मोबाइल छीनने की घटनाएं बढ़ गई है. (Pune Crime News)
महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों में 2022 में भारी बढ़ोतरी हुई नजर आ रही है. महिलाओं के साथ क्रूर व्यवहार, छेड़छाड़, दुष्कर्म जैसे मामलों में वृद्धि हुई है. 2021 की तुलना में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों में 2022 में 200 से अधिक मामले बढ़े है.
वाहन चोरी रोकने में नाकाम
पुणे शहर में वाहन चोरी की घटनाओं में हर दिन बड़ी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अब पे एंड पार्क में रखे वाहन भी चोरी होने के मामले बढ़ रहे है. 2022 में 1910 वाहन चोरी हुए. यह संख्या 2021 में 1502 थी. यह देखते हुए एक वर्ष में वाहन चोरी के मामले 400 तक बढ़े हुए नजर आ रहे है.
ढाई हजार अपराध बढ़े
पिछले दो वर्षों की तुलना करे तो भाग 1 से 5 के महत्वपूर्ण अपराध में ढ़ाई हजार की वृद्धि हुई है. 2021 में 8 हजार 64 मामले दर्ज हुए थे. 2022 में 10 हजार 567 मामले दर्ज हुए. इस अवधि में जुआ, दारुबंदी से जुड़ी कार्रवाई में कमी आई है.
1 जनवरी से 31 दिसंबर के दौरान शहर में दर्ज केस
अपराध २०२२ २०२१
हत्या ९४ ८४
हत्या का प्रयास 3२८ २९०
चेन स्नेचिंग ६७ ८१
मोबाइल चोरी १3२ ९४
लूटपाट २१८ १७५
सेंधमारी ६१२ ४3५
जख्मी करना १०८४ ९२१
विवाहिता की प्रताड़ना ४८० 3२७
बलात्कार 3०५ २२९
छेड़छाड ५७८ 3८५
ठगी ९८२ ७१५
चोरी १33८ ८४१
वाहन चोरी १९१० १५०२
जानलेवा दुर्घटना 3०७ २२४
Web Title :- Pune Crime News | Murder, attempted murder, fraud, violence against women; In Pune in 2022 criminals go free, failure to prevent vehicle theft
Pune Crime News | शॉकिंग ! पिंपरी-चिंचवड से लापता हुए वकील का शव आधी जली हुई अवस्था में मिली
Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट