Pune Crime News | बड़ा भाई हो गए हो क्या ? थर्टी फर्स्ट को वर्चस्व के लिए 2 गुंडा गिरोह में राड़ा, उत्तमनगर की घटना में 7 लोग गिरफ्तार
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | उत्तमनगर परिसर में वर्चस्व के विवाद में नव वर्ष की शुरुआत में गुंडों के दो गिरोह में जोरदार विवाद हुआ. दोनों गिरोह ने एक दूसरे पर कोयते से हमला कर पत्थर, पर्स के टूकड़े से हमला कर जख्मी किया. इस मामले में उत्तमनगर पुलिस स्टेशन में दोनों गिरोह पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है. इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. (Pune Crime News)
इस मामले में गौरव गणेश धावडे (22, उत्तमनगर) ने शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने कार्तिक शर्मा (21), मंगेश ठाकुर (23), गुण्या उर्फ नीरज हिनोटिया (19), सोहेल सय्यद (22) को गिरफ्तार किया गया है. जबकि उनके साथियों प्रसाद दांगट, लड्डू परदेशी, झप्या उर्फ गौस परदेशी, निखिल कंधारे, किशोर अडागले, दादया सालुंखे के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है. मंगेश ठाकुर, किशोर अडगले, गुण्या हिनोटिया पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है. यह घटना उत्तमनगर के आसेआली में 31 दिसंबर की रात साढ़े 11 बजे हुई.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पेशाब करने के लिए रुका था. इसी दौरान प्रसाद दांगट व लड्डू परदेशी वहां आए. उन्होंने कहा कि तुम क्या बड़े भाई हो गए हो क्या. यह कहकर गाली गलौज की. उनका विवाद चल ही रहा था तभी अन्य आरोपी भी वहां पहुंच गए. उन्होंने शिकायतकर्ता की लात घूसों से पिटाई शुरू कर दी. वहां पड़ा पत्थर उठाकर मारा. इस दौरान शिकायतकर्ता अपनी बुआ के घर भाग गया. इसके बाद फिर से लॉड्री की दुकान के पास सार्वजनिक रोड पर आया तो अन्य आरोपियों ने कोयते से उसके सिर पर हमला कर जान से मारने का प्रयास किया.
इसके खिलाफ कार्तिक प्रसाद शर्मा (21, मासेआली, उत्तमनगर) ने शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने गौरव धावडे (22) और प्रसाद कोली (22, उत्तमनगर) को गिरफ्तार कर लिया है.
शिकायतकर्ता जब अपने घर के पास खड़ा था गौरव धावडे व प्रसाद कोली वहां और
कहा तुम क्या बड़ा भाई हो गए हो. आंखें फाड़ कर क्या देख रहे हो.
तुम्हारे एरिया में आया हूं. क्या बिगाड़ लोगे. यह कहकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की.
गौरव ने कहा कि इसे आज ही खत्म कर देते है और
सड़क से परशी उठाकर उसके सिर पर मार दिया.
प्रसाद ने दाई आंख पर माकर जख्मी कर दिया. पुलिस ने दोनों गिरोह पर केस दर्ज कर लिया है.
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर रोकडे मामले की जांच कर रहे है.
Web Title :- Pune Crime News | Attempt To Kill Murder Uttam Nagar Police Station Arrest 7
Pune Crime News | शॉकिंग ! पिंपरी-चिंचवड से लापता हुए वकील का शव आधी जली हुई अवस्था में मिली
Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट