Pune Crime News | पुणे के सिंहगढ़ रोड परिसर में हत्या; मची खलबली

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे के सिंहगढ़ रोड के रायकर मला परिसर में एक की हत्या हुई है. इस घटना से परिसर में काफी खलबली मच गई है. प्राथमिक जानकारी मिली है कि जिसकी हत्या हुई है वह विद्युत वितरण कंपनी में काम करते थे.
मृतक का नाम गोपाल कैलाश मंडवे है. आज (सोमवार) दोपहर ढ़ाई बजे इस घटना की जानकारी सिंहगढ़ रोड पुलिस को मिली. इसके बाद तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन और क्राइम ब्रांच के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए है.(Pune Crime News)
मिली जानकारी के अनुसार गोपाल मंडवे के सिर पर हमला कर हत्या की गई है.
हत्या किस वजह से की गई यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
मामले की जांच सिंहगढ़ रोड पुलिस कर रही है. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी.
सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में इस मामले में हत्या का केस दर्ज करने का काम जारी है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Maharashtra Crime News | ACP, DCP, CP कोई भी हो, मेरे सामने आने की पुलिस की ताकत नहीं’,
खुद को पत्रकार बताकर रंगदारी मांगने वाला एकनाथ अडसूल के खिलाफ केस दर्ज, मची खलबली
Pune Crime News | महिला पुलिस अधिकारी पर पुलिस चौकी के गेट पर हमला;
फोर्स वन के पुलिस कर्मचारी पर केस दर्ज