Maharashtra Crime News | ACP, DCP, CP कोई भी हो, मेरे सामने आने की पुलिस की ताकत नहीं’, खुद को पत्रकार बताकर रंगदारी मांगने वाला एकनाथ अडसूल के खिलाफ केस दर्ज, मची खलबली

khandani

नवी मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाइन – Maharashtra Crime News | खुद को पत्रकार बताकर अवैध धंधे की खबर प्रकाशित नहीं करने के लिए 50 हजार रुपए गुडलक व हर महीने 20 हजार रुपए की मांग करने वाले कथित पत्रकार के खिलाफ वाशी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. इस कथित पत्रकार पर इससे पूर्व भी ठगी करने का केस दर्ज होने की जानकारी पुलिस जांच में सामने आई है. डीसीपी, एसीपी, सीपी कोई भी हो, मेरे सामने आने की पुलिस की ताकत नहीं है. इस तरह की धमकी देकर पैसे मांगे जा रहे थे. इस तरह की शिकायत मिलने पर पुलिस ने रविवार को इस कथित पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई की है.(Maharashtra Crime News)

इस मामले में पुलिस ने एकनाथ शिवराम अडसूल (उम्र-47 नि. खारघर) नामक कथित पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज किया है. वह वाशी के एक व्यक्ति को रंगदारी के लिए धमकी दे रहा था. इस व्यक्ति के घर में जुआ अड्डा चलने का आरोप था. इसलिए उसके खिलाफ खबर नहीं छापने और पुलिस से शिकायत नहीं करने के लिए वह गुडविल के तौर पर 50 हजार जबकि महीने का 20 हजार रुपए की मांग कर रहा था. समझौते के बाद गुडविल 30 जबकि हर महीने 10 हजार रुपए देने को शिकायतकर्ता तैयार हो गए. इस बीच कथित पत्रकार एकनाथ अडसूल की बातचीत को शिकायतकर्ता ने रिकॉर्ड कर पुलिस को सौंपकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. इसके अनुसार पुलिस ने रविवार को जाल बिछाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की.(Maharashtra Crime News)

पुलिस की कार्रवाई के बाद शिकायतकर्ता और एकनाथ अडसूल के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सामने आई है.
इसमें अडसूळ संबंधित व्यक्ति से कह रहा है कि छापा डलवाने के लिए हमारा पेपर काफी डेंजर है.
मेरे सामने आने की किसी की ताकत नहीं है. डीसीपी, एसीपी, सीपी कोई भी हो… इस तरह की बात की रिकॉर्डिंग सामने आई है. साथ ही कहा कि हमें रंगदारी देने के बाद सारी व्यवस्था हो जाएगी. इस तरह कीह की बात पुलिस को बताकर फिर से धंधा शुरू करने की सलाह देता नजर आ रहा है. ऐसे में शिकायतकर्ता का सही में अवैध धंधा है क्या? इसकी जांच वाशी पुलिस कर रही है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

पुणे में अवैध रुप से रह रही 10 महिला समेत 19 बांगलादेशियों पर क्राइम ब्रांच के
सामाजिक सुरक्षा विभाग की कार्रवाई

नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ कर पत्नी की हत्या, कुकर्मी बाप को लोणीकंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

पांगरमल शराबकांड की मुख्य आरोपी शिवसेना की फरारी जि. प. सदस्य म्हालुंगे की कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव

पुणे सोलापुर रोड पर हादसे के बाद अग्नितांडव; खड़ी कंटेनर को केमिकल से भरी टेम्पो ने मारी टक्कर,
तीन वाहन जलकर खाक