Pune Crime News | कुख्यात गजा मारणे गिरोह के पप्पू कुडले ने दी हाथ काटने की धमकी; येरवडा के गुंजन चौक की घटना

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | येरवडा जेल में हुई पहचान के बाद एक ने गजा मारणे गिरोह के पप्पू कुडले से 10 लाख रुपए लिए. इसके बदले 21 लाख वापस करने के बाद भी और 20 लाख रुपए ब्याज नहीं देने पर हम तुम्हारा हाथ काट लेंगे. इस तरह की धमकी कुख्यात अपराधी पप्पू कुडले द्वारा दिए जाने की जानकारी सामने आई है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में सांगवी के एक 38 वर्षीय युवक ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने अतुल उर्फ पप्पू कुडले (दत्तवाडी), बांदल, बालाजी उर्फ भैया कदम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यह घटना 5 जनवरी को येरवडा के गुंजन चौक में हुई थी. (Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक ठगी के मामले में शिकायतकर्ता की गिरफ्तारी हुई थी. उन्हें बाद में येरवडा जेल भेज दिया गया था. यहां पर गजा मारणे गिरोह का अपराधी पप्पू कुडले से उनकी दो वर्ष पहले पहचान हुई थी. सभी आरोपी गजा मारणे गिरोह के लोग है. नीलेश घायवन गिरोह का गुंडा अमोल बधे की हत्या मामले में गजा मारणे सहित पप्पू कुडले, मंदार बांदल सहित 22 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में फरवरी 2021 में सभी को निर्दोष करार देकर छोड़ दिया गया था. इससे पूर्व वे सभी येरवडा जेल में थे. शिकायतकर्ता ने जेल से छुटने के बाद कुडले से 10 लाख रुपए लिया था.

इसके बदले शिकायतकर्ता ने 21 लाख रुपए वापस किए थे.
इसके बावजूद उनसे और 20 लाख रुपए ब्याज देने की मांग की जा रही थी.
शिकायतकर्ता और उनका दोस्त जब गाड़ी से जा रहे थे,
5 जनवरी की दोपहर डेढ़ बजे इस गिरोह ने उन्हें गुंजन चौक में रोका.
उन्हें और उनके दोस्त को हाथ से मारकर जबरन गाड़ी में बैठ गए.
शिकायतकर्ता की जेब से जबरन 82 हजार रुपए निकाल लिया.
इसके बाद शिकायतकर्ता को गाड़ी से नीचे उतारकर कहा कि तुमने अगर
मुझे ब्याज के पैसे नहीं दिए तो हम तुम्हारा हाथ काट देंगे.
इसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी.
येरवडा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pappu Kudle of the notorious Gaja Marne gang threatens to chop off his hand; Incident at Gunjan Chowk, Yerwadya

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना

Buldhana ACB Trap | 1 लाख की रिश्वत लेते उप जिलाधिकारी, वकील, सीनियर क्‍लर्क एंटी करप्‍शन की जाल में फंसे

Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्‍म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट

You might also like
Leave a comment