Pune Crime News | पुणे राष्ट्रवादी के शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप के भाई को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Pune Crime News | Threatening Kill To NCP City president Prashant Jagtap’s brother wanwadi Police arrest Shreedhar alias Sonya Vitthal Shelar

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप के भाई को जान से मारने की धमकी देने वाला और तडीपार की कार्रवाई किए जाने के बाद भी शहर में घूमने वाले गुंडे को वानवडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.( Pune Crime News)

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम श्रीधर उर्फ सोन्या विठ्ठल शेलार (35, नि. शांतनगर, वानवडी) है. श्रीधर शेलार पुणे शहर पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी है. उसे पुणे शहर और जिले से तड़ीपार किया गया था. तडीपार की कार्रवाई के बाद वानवडी परिसर में घूम रहा था. उसने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप के भाई को जान से मारने की धमकी दी थी.( Pune Crime News)

 

जब वह शराब के नशे में था वानवडी पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से हथियार मिले. उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. उसे 9 जुलाई 2021 को तड़ीपार किया गया था.( Pune Crime News)

पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त विक्रांत देशमुख,
सहायक पुलिस आयुक्त शाहूराव सालवे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भाऊसाहेब पटारे,
पुलिस उपनिरीक्षक संतोष सोनवणे, पुलिस कांस्टेबल महेश गाढवे, अतुल गायकवाड, हरिदास कदम,
विठ्ठल चोरमले, राहुल गोसावी, अमोल गायकवाड और नीलकंठ राठौड़ की टीम ने यह कार्रवाई की.

 

Web Title :  Pune Crime News | Threatening Kill To NCP City president Prashant Jagtap’s brother wanwadi Police
arrest Shreedhar alias Sonya Vitthal Shelar