Pune Crime | सिंहगड रोड के गैंग के 14 शातिर अपराधियों पर ‘मकोका’ की कार्रवाई! आयुक्त अमिताभ गुप्ता द्वारा अब तक 69 गैंग पर MCOCA की कार्रवाई
पुणे : पुणे (Pune Crime) शहर के अपराधियों पर कमान कसने के लिए पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (CP Amitabh Gupta) ने आपराधिक गैंग पर मकोका (MCOCA) के अंतर्गत कार्रवाई की लाइन लगा दी है। शातिर अपराधी देवेंद्र उर्फ बिट्या भाऊसाहेब पाडाले (Devendra alias Bitya Bhausaheb Padale) सहित 14 सदस्यों पर मकोका के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। इस गैंग ने पुणे के सिंहगड पुलिस थाने (Sinhgad Police Station) की सीमा में आतंक फैलाया है। कई गंभीर मामले इस गैंग के खिलाफ दर्ज है। पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने जारी वर्ष में 6 और अभी तक 69 गैंग पर मकोका की कार्रवाई (Pune Crime) की है।
–
गैंग के मुखिया देवेंद्र उर्फ बिट्या भाऊसाहेब पडाले (उम्र 34, नि. विकासनगर, रेणुका माता मंदिर के पास, वडगांव बुद्रुक),
वैभव चंद्रकांत पवले (Vaibhav Chandrakant Pavle) (उम्र 19, नि. गंगाई निवास, वडगाव बुद्रुक),
ऋतिक रमेश जागडे (Hrithik Ramesh Jagde) (उम्र 19, नि. पानी की टंकी के पास, वडगाव पठार),
मल्हार ज्ञानेश्वर आवले (Malhar Dnyaneshwar Awale) (उम्र 29, नि. विकासनगर, वडगाव बुद्रुक),
अनुराग बालकृष्ण मोरे (Anurag Balkrishna More) (उम्र 18, नि. कोकणी चाल, वडगाव),
विजय रत्नाकर म्हस्के (Vijay Ratnakar Mhaske) (उम्र 18, नि. पानी की टंकि के पास वडगाव बुद्रुक),
गणेश पांडुरंग चोरघे (Ganesh Pandurang Chorghe) (उम्र 22, नि. सिंहगड कॉलेज के पास, वडगव पठार),
माऊली लोंढे (Mauli Londhe), दादू पासलकर (Dadu Pasalkar) व
कुल 6 बच्चे पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका)
के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। इस गैंग पर कुल 12 मामले दर्ज (FIR) है।
आरोपी देवेंद्र ऊर्फ बिट्या भाऊसाहेब पाडाले और उसके साही सिंहगड रोड पुलिस थाने
की सीमा में वडगाव पठार (Vadgaon Pathar), सिंहगड कॉलेज परिसर (Sinhgad College Campus)
में हत्या की कोशिश (Attempted Murder), मारपीट साथ ही गैंग के वर्चस्व व आतंक बनाने के लिए पिस्तौल,
खतरनाक हथियार, संपत्ति का नुकसान, आतंक निर्माण जैसे कई तरह के अपराध (Pune Crime) किए हैं।
उन पर प्रतिबंधक कार्रवाई की गई थी। हालांकि उनमे से कुछ पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
ऐसे गैंग पर रोक लगाने के लिए सिंहगड पुलिस थाने के
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक युसूफ शेख (Senior Police Inspector Yusuf Sheikh)
ने मकोका के अंतर्गत कार्रवाई करने का प्रस्ताव तैयार किया।
पुलिस उपायुक्त परिमंडल 3 पौर्णिमा गायकवाड (DCP Poornima Gaikwad)
के माध्यम से अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग राजेंद्र डहाळे
(Addl CP Rajendra Dahale) के सामने प्रस्ताव पेश किया।
इस प्रस्ताव को अपर पुलिस आयुक्त ने मंजूरी दी उसके बाद आरोपियों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई।
आयुक्त की 69वीं मकोका कार्रवाई
पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने पुणे शहर पुलिस आयुक्त (Pune City Police Commissioner)
का पदभार संभालने के बाद अपराध पर नियंत्रण करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।
शरीर व संपत्ति के खिलाफ अपराध करनेवाले व लोगों में आतंक फैलानेवाले
आपराधिक गैंग पर मकोका के अंतर्गत (MCOCA Action) कार्रवाई की।
उनके मार्गदर्शन में जारी वर्ष में 6 और अभी तक 69 आपराधिक गैंग
पर मकोका के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता,
पुलिस सह आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे,
अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग राजेंद्र डहाले,
पुलिस उपायुक्त परिमंडल 3 पौर्णिमा गायकवाड,
सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार के मार्गदर्शन में
वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक युसूफ शेख, पुलिस निरीक्षक क्राइम प्रमोद वाघमारे,
पुलिस उपनिरीक्षक भीमराव पुरे, सहायक पुलिस फौजदार आबा उत्तेकर,
पुलि अंमलदार स्मित चव्हाण व चैलेश चव्हाण ने की।