Pune Crime | छेड़छाड़ का मामला दर्ज होने के बाद डॉक्टर ने किया अपहरण कर लूटने का दावा; कोंढवा पुलिस ने चारों के खिलाफ किया जबरन चोरी का मामला दर्ज

kondhwa-police

पुणे : Pune Crime | बीमारी की दवाई लेने आई 22 वर्षीय युवती की जांच करते समय उसके साथ छेड़छाड़ (Molestation) करनेवाले डॉ सुहेल बाबासाहेब तांबोली (Dr Suhail Babasaheb Tamboli) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया था। उसके बाद इस डॉक्टर ने दावा किया है कि चार लोग उसे उसके क्लिनिक से जबरदस्ती खींच कर गली में ले गये,  वहां उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही गले की चेन व 6 हजार रुपये जबरदस्ती लूटने (Pune Crime) का दावा किया।

 

 

इस डॉक्टर का नाम सुहेल बाबासाहेब तांबोली (उम्र 36, नि. ईशा बेला विस्टा, कोंढवा) है।

इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार

सुहेल तांबोली का शिवनेरी नगर में तांबोली क्लिनिक

(Tamboli Clinic at Shivnerinagar, Kondhwa) है।

7 मार्च को सुबह 11 बजे उसके पास एक 22 वर्षीय युवती इलाज

कराने के लिए आई थी। डॉ. तांबोली ने उसके कमर पर इंजेक्शन देने

व जांच करने के बहाने से युवती के शरीर पर जहाँ नहीं छूना चाहिए वहाँ हाथ लगाया।

इस घटना के बाद इस युवती ने कोंढवा पुलिस थाने (Kondhwa Police Station)

में इस डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी। कोंढवा पुलिस (Kondhwa Police)

ने शिकायत लेकर शाम साढ़े 6 बजे डॉक्टर के खिलाफ आईपीसी 354 (IPC 354) के तहत मामला दर्ज किया।

 

 

इस दौरान डॉ. सुहेल तांबोली ने कोंढवा पुलिस थाने में शिकायत दी है।

शिकायतकर्ता के अनुसार वह क्लिनिक में था तभी 7 मार्च को शाम 6 बजे चार लोग आए।

उन्होने पूछा कि तुम डॉक्टर को क्या, उसके बाद उसे जबरदस्ती खींच कर गली नंबर 20 में ले गया।

वहां एक घर में ले गया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया।

उनमें से दो लोगों ने शिकायतकर्ता  (Pune Crime) के हाथ रस्सी से बांध दिए।

 

चारों ने मिलकर डॉक्टर को लात घूसे और डंडे से साथ ही रॉड और बेल्ट से भी पीटा।

तुमने उस महिला को ठीक से देखा नहीं, उससे माफी मांग कर उसे पैसे कैसे नहीं देते हो,

वो देखता हूँ, ऐसा कहते हुए शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी

देकर गले से 30 हजार रुपये के सोने की चेन और जेब से 6 हजार रुपये जबरदस्ती निकाल लिया।

पुलिस ने जबरन चोरी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस उपनिरीक्षक गपाट  (Police Sub Inspector Gapat) जांच कर रहे हैं।

 

 

Pune Crime | सिंहगड रोड के गैंग के 14 शातिर अपराधियों पर ‘मकोका’ की कार्रवाई! आयुक्त अमिताभ गुप्ता द्वारा अब तक 69 गैंग पर MCOCA की कार्रवाई

Administrator In Pune Municipal Corporation (PMC) | 15 मार्च से पुणे मनपा की जिम्मेदारी ‘प्रशासक’ के हाथ