Pune Crime | विमाननगर परिसर के शातिर अपराधी जीतेंद्र भोसले सहित गिरोह पर लगा मकोका, पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता की कार्रवाई
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | गैरकानूनी रुप से हफ्ता मांगने, हफ्ता वसूलने, गैरकानूनी रुप से भीड़ जमा करने, मारपीट व जख्मी करने, प्रॉपर्टी का नुकसान कर जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर मामले के विमाननगर के शातिर आरोपी जीतेंद्र अशोक भोसले (गंगा निबुला सोसायटी के पास, विमाननगर) और उसके साथी सतीश एकनाथ कोल्हे (नि. जयप्रकाशनगर, येरवडा) पर पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने मकोका के तहत कार्रवाई की है. (Pune Crime)
आरोपी जीतेंद्र भोसले और उसके साथी सतीश कोल्हे ने विमाननगर परिसर में अलग अलग गंभीर अपराध किए है.
आरोपियों ने संगठित रुप से दहशत पैदा कर आर्थिक फायदे के लिए अपराध किया.
प्रतिबंधित कार्रवाई करने के बावजूद आरोपियों पर कोई असर नहीं हुआ.
इसलिए विमानतल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई को लेकर सीनियर के जरिए पुलिस कमिश्नर को मकोका का प्रस्ताव भेजा था.
पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने आरोपी भोसले और कोल्हे पर मकोका के तहत कार्रवाई की है.
Web Title :- Pune Crime | Pune police Commissioner Amitabh Gupta’s MCOCA action against the gang along with Jitendra Ashok Bhosle, an innkeeper in Vimannagar area
Pune Crime | पुणे में रिटायर पुलिस अधिकारी के बेटे द्वारा होटल में फायरिंग
Pune Crime | शॉकिंग ! वारजे मालवाडी में पोते ने की दादी की हत्या ; जाने मामला