पुणे जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 हजार के पार, स्थिति बेहद गंभीर

0

पुणे : ऑनलाइन टीम – पुणे जिले में शुक्रवार को दिन भर में कुल 28 लोगों को मौत हो गयी। जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1000 के पार चला गया है। जिले में कोरोना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,007 हो गई है। धीरे-धीरे स्थिति गंभीर होते जा रही है। इससे देखते हुए पुणे, पिंपरी चिंचवड़ और पुरे जिले में 13 से 23 जुलाई तक कड़ा लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गयी है।

पुणे में कल 14, पिंपरी-चिंचवड़ में 11 और ग्रामीण इलाकों में तीन मरीजों की मौत हो गई। परिणामस्वरूप जिले में कोरोना से मौत होने की संख्या 1007 तक पहुंच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पुणे जिले में कोरोना का मृत्यु दर 2.80 प्रतिशत है। जो कि वैश्विक, राष्ट्रीय और राज्य मृत्यु दर की तुलना में बहुत कम है। हां लेकिन हमे सावधान रहने की जरुरत है।

शुक्रवार को सबसे ज्यादा 1,598 नए मरीज पाए गए –
शुक्रवार को पुणे जिले में 1,598 नए कोरोना मरीज पाए गए। जिसके बाद जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 35,997 हो गई है। शुक्रवार को पुणे शहर में 916, पिंपरी-चिंचवड में 496, ग्रामीण भाग में 132 और कैंटोनमेंट बोर्ड और सिविल सर्जन के क्षेत्र में 54 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 34,399 हो गई है।

पुणे शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नागरिक न डरे, निर्देशों का सख्ती से पालन करे। आगे प्रशासन ने बताया कि जिले में कोरोना परीक्षणों की संख्या में वृद्धि के कारण रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इससे घबराने की जरुरत नहीं बल्कि सावधानी बरते।

ग्रामीण क्षेत्रों में 65.46 प्रतिशत कोरोनामुक्त ! –
पुणे जिले में कुल 35 हजार 997 कोरोना मरीजों में से 22 हजार 180 मरीज कोरोना मुक्त हुए है। यानि की जिले में रिकवरी रेट 61.62 प्रतिशत है। पुणे शहर में 26 हजार 174 में से 16 हजार 188 (61.85 %), पिंपरी-चिंचवड में 6,549 में से 3849 (58.77%) ग्रामीण भाग में 3,274 में से 2143 (65.46 %) मरीजों ने कोरोना को दी मात।

You might also like
Leave a comment