Pune Gold Rate Today | सोने-चांदी के दाम फिर बढ़े; जाने आज की कीमत

Pune Gold Rate Today | Gold and silver rates rose again; Know today’s price

पुलिसनामा ऑनलाइन टीम – Pune Gold Rate Today | सोने और चांदी की कीमत में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार 7 जून को सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की दर 54 हजार 908 रुपए है. जबकि 24 कैरेट सोने की दर 59 हजार 900 रुपए है. मंगलवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 59,820 (24 कैरेट) रूपए था. आज इसमें बढ़ोतरी नजर आई.(Pune Gold Rate Today)

उत्पादन शुल्क, राज्य कर और मेकिंग चार्जेज की वजह से पूरे देश में सोने के गहने की कीमत में बदलाव नजर आ रहा है. सराफा बाजार की वेबसाइट के अनुसार चांदी 71,980 रुपए प्रति किलो दर से बिक रहा है. पिछले कारोबार में चांदी की कीमत 72,150 रुपए प्रति किलो थी.(Pune Gold Rate Today)

आज सोना का भाव

मुंबई –
22 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 54,908 रुपए
24 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 59,900 रूपए

पुणे –
22 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 54,908 रुपए
24 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 59,900 रूपए

नागपूर (Nagpur) –
22 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 59,900 रूपए
24 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 59,900 रूपए

नाशिक (Nashik) –
22 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 59,900 रूपए
24 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 59,900 रूपए

कैसे जांचे शुद्धता

सोने की शुद्धता जांचने के लिए ऐप तैयार किया गया है. ‘बीआईएस केयर ऐप के जरिए ग्राहक सोने की शुद्धता जांच सकते है. साथ ही इस ऐप की मदद से आप केवल सोने की ही शुद्धता नहीं जांच सकते है, बल्कि इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करा सकते है. वस्तुओं की परमिट, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत मिलने, ग्राहक इस ऐप से तत्काल शिकायत कर सकते है. इस ऐप के जरिए ग्राहकों को तत्काल शिकायत दर्ज कराने की जानकारी मिलेगी.(Pune Gold Rate Today)

 

Web Title :  Pune Gold Rate Today | Gold and silver rates rose again; Know today’s price