Pune Crime News | पुणे फिर से सहमा ! प्रेम संबंध में बाधा बन रहे पति की पत्नी व बेटी ने की हत्या; क्राईम वेब सीरीज देखकर किया काम ‘तमाम’ (Video)

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | हाल के दिनों में पुणे शहर और आसपास के परिसर के आपराधिक घटनाओं की अलग अलग तस्वीर देखने को मिल रही है. वाघोली परिसर में महिला मित्र द्वारा की गई हत्‍या हो या मावल तालुका के गहुंजे गांव में पत्नी अंकिता द्वारा की गई पति सूरज कालभोर की हत्‍या का मामला हो. अब फिर से एक बार पुणे को सहमा देने वाली घटना हुई है. प्रेम संबंध में बाधा बन रहे पति की पत्नी और नाबालिग बेटी व उसके प्रेमी ने मिलकर हत्‍या कर दी है. इस हत्‍याकांड का पुणे ग्रामीण पुलिस ने पर्दाफाश किया है. हत्‍या मामले में नाबालिग बेटी को कस्‍टडी में लिया गया है. जबकि अन्‍य दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.(Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिस ने अ‍ॅग्नेल जॉय कसबे (23, नि. साईकृपा सोसायटी, वडगांव शेरी, पुणे) और सैन्ड्रा जॉनसन लोबो (43, नि. ए 16, तीसरी मंजिल, गुडविल वृंदावन आनंदपार्क, वडगांव शेरी, पुणे) को गिरफ्तार किया गया है. सैन्ड्रा की नाबालिग बेटी को पुलिस ने कस्‍टडी में लिया है. तीनों ने मिलकर जॉनसन कैजीटन लोबो (49) की हत्‍या की थी.

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अ‍ॅग्नेल कसबे का सैन्ड्रा की बेटी के साथ प्रेम संबंध था. यह संबंध सैन्ड्रा को मंजूर था लेकिन जॉनसन लोबो को मंजूर नहीं था. आरोपी सैन्ड्रा और पति जॉनसन का इसे लेकर अक्सर विवाद होता था. जॉनसन को हमेशा के लिए दूर करने के मकसद से सैन्ड्रा और उसकी नाबालिग बेटी ने अलग अलग क्राइम वेब सीरीज देखकर उनका गेम करने की साजिश रची.(Pune Crime News)

 

 

 

इसके बाद 30 मई की मध्‍य रात्रि जॉनसन जब घर में गहरी नींद में सोए थे आरोपियों ने उनके सिर पर भारी वस्‍तु से हमला किया.
उनकी गर्दन पर चाकू से हमला कर उनकी निर्संश हत्‍या कर दी.
एक दिन उनका शव घर में ही रखा. उन्‍होंने दूसरे दिन शव को एक कार में डालकर सणसवाडी के पास
के एक खाली मैदान में लेकर गए और वहां पेट्रोल डालकर जला दिया.

जॉनसन की पत्नी आरोपी सैन्ड्रा ने हत्‍या की भनक किसी को नहीं लगे इसके लिए पति का फोन शुरू रखा था.
वह हर दिन उनका व्हाट्सअप स्टेटस बदलती थी. उसका रविवार 4 मई को जन्‍मदिन था.
उसने पति के मोबाइल पर खुद के लिए जन्‍मदिन का स्टेटस लगाया.
रिश्‍तेदारों और पड़ोसियों का इस तरफ ध्‍यान नहीं जाए इसलिए इन हथकंडों को अपनाया.
लेकिन पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.(Pune Crime News)

 

सणसवाडी परिसर में शव मिलने के बाद पुलिस ने उस परिसर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.
इस दौरान उन्‍हें एक कार संदिग्‍ध नजर आई. इसके अनुसार पुलिस की टीम ने 230 सीसीटीवी कैमरे की जांच कर कार का पता लगाया.
घटना के दिन कार आरोपी अग्नेल द्वारा चलाए जाने की जानकारी सामने आई.
इसके बाद पुलिस ने उसे कस्‍टडी में लिया. उससे सख्‍ती से पूछताछ करने पर हत्‍या का राज सामने आया.

पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल, अपर पुलिस अधीक्षक मितेश घट्टे,
उपविभागीय पुलिस अधीकारी यशवंत गवारी, उपविभागीय
पुलिस अधिकारी स्वप्निल जाधव के मार्गदर्शन में स्थानीय क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच के पुलिस निरीक्षक अविनाश शिलीमकर,
शिक्रापुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक प्रमोद क्षीरसागर, सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव पवार,
सहायक पुलिस निरीक्षक महादेव शेलार, सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन अतकरे,

 

पुलिस उपनिरीक्षक गणेश जगदाले, पुलिस उपनिरीक्षक अभिजीत सावंत, पुलिस उपनिरीक्षक अमोल खटावकर,
सहायक उपनिरीक्षक तुषार पंदारे, जीतेंद्र पानसरे, पुलिस हवलदार जनार्धन शेलके, राजू मोमीन, योगेश नागरगोजे,
अमोल दांडगे, श्रीमंत होनमाने, पुलिस नाईक विकास पाटिल, शिवाजी चितारे, निखिल रावडे,
किशोर शिवनकर ने इस हत्याकांड के राज से पर्दा उठाया. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक प्रमोद क्षीरसागर,
पुलिस हवलदार सचिन होलकर, चंद्रकांत काले कर रहे है.

 

Web Title :  Pune Crime News | Pune shook again! The killing of the husband by his wife and daughter for
obstructing the love relationship; Work done by watching crime web series (Video)

You might also like
Leave a comment