Pune Gold Rate Today | सोने-चांदी की दर में फिर से गिरावट; जाने आज पुणे का दर

0

पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Gold Rate Today | सोने चांदी की दर में पिछले एक सप्ताह में बढ़ोतरी होती नजर आ रही थी. लेकिन आज सोने-चांदी की दर में गिरावट दर्ज की गई है. आज 22 जुलाई को 22 कैरेट सोने की दर 54,514 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 59,470 रुपए प्रति 10 ग्राम है.(Pune Gold Rate Today)

आज शनिवार को पुणे में सोने की कीमत 24 कैरेट के लिए 59,470 रुपए (प्रति 10 ग्राम) है. जबकि 22 कैरेट के लिए 54,514 रुपए देने होंगे. इसके साथ ही आज बुलियन मार्केट की वेबसाइट के अनुसार चांदी 74,980 रुपए प्रति किलो पर बिक रहा है. पिछले कारोबार में चांदी की कीमत 76,480 रुपए प्रति किलो थी.(Pune Gold Rate Today)

आजचा सोन्याचा दर
पुणे –

22 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 54,514 रुपए
24 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 59,470 रुपए

मुंबई–

22 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 54,514 रुपए
24 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 59,470 रुपए

नागपुर–

22 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 54,514 रुपए
24 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 59,470 रुपए

नाशिक –

22 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 54,514 रुपए
24 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 59,470 रुपए

सोने की शुद्धता की कैसे जांच करें ?


सोने की शुद्धता जांचने के लिए ऐप तैयार किया गया है.
‘बीआयईएस केयर ऐप’ इस ऐप के जरिए ग्राहक सोने की शुद्धता जांच सकते है.
साथ ही इस ऐप की मदद से आप केवल सोने की शुद्धता की ही जांच नहीं कर सकते बल्कि इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करा सकते है. वास्तु की परमिशन, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाए जाने पर ग्राहक इस ऐप पर शिकायत कर सकते है. इस ऐप के जरिए ग्राहकों को शिकायत तत्काल दर्ज किए जाने की जानकारी मिलेगी.

Pune Congress On Manipur Govt | पुणे: मणीपुर सरकार को तुरंत बर्खास्त करो –
कांग्रेस नेता मोहन जोशी

You might also like
Leave a comment