Pune Hadapsar Police | पुणे: गिरफ्तार आरोपी से सेंधमारी मामले का खुलासा, हडपसर पुलिस ने 4 लाख का माल जब्त किया

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन Pune Hadapsar Police | पुलिस ने अलग अलग मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी पर सेंधमारी का केस दर्ज किया गया है (House Burglary). उसके पास से चार लाख 38 हजार रुपए कीमत का 78 ग्राम 270 मि.ग्राम वजन का गहना जब्त किया गय है. पकड़े गए आरोपी का नाम निहालसिंह मन्नुसिंह टाक उर्फ शिखलकर (19, गाडीतल, हडपसर) है. (Pune Crime News)

शिकायतकर्ता 12 फरवरी की दोपहर तीन बजे ससाणेनगर के घर पर ताला लगाकर अपने मूल गांव सांगली गए थे. इसके बाद सुबह चार बजे बगल में रहने वाले ने घर में चोरी होने की जानकारी दी. शिकायतकर्ता ने घर आकर देखा इसके बाद हडपसर पुलिस स्टेशन (Hadapsar Police Station) में शिकायत दर्ज कराई थी. (Hadapsar Police Arrest Criminals In Burglary Case)

दर्ज मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अलग अलग मामले में केस दर्ज आरोपी को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की गई. जांच के दौरान उसने व उसके साथियों द्वारा मिलकर सेंधमारी करने का अपराध कबूल किया. उसके पास से चोरी का 4 लाख 38 हजार रुपए कीमत का सोने का गहना जब्त किया. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक प्रवीण अब्दागिरे कर रहे है.

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग मनोज पाटिल (IPS Manoj Patil), पुलिस उपायुक्त आर. राजा (IPS R. Raja), सहायक पुलिस आयुक्त अश्विनी राख (ACP Ashwini Rakh) के मार्गदर्शनाख में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष पांढरे (Sr PI Santosh Pandhare), पुलिस निरीक्षक (क्राइम) मंगल मोढवे (PI Mangal Modhave), पुलिस निरीक्षक (क्राइम) उमेश गित्ते (PI Umesh Gite) के निर्देश पर सहायक पुलिस निरीक्षक अर्जुन कुदले (API Arjun Kudale), प्रवीण अब्दागिरे (API Pravin Abdagire), पुलिस उपनिरीक्षक महेश कवले (PSI Mahesh Kavle), पुलिस कांस्टेबल सुशील लोणकर, संदीप राठौड़, सचिन जाधव, प्रशांत दुधाल, निखिल पवार, प्रशांत टोणपे, अजीत मदने, अमोल दणके, चंद्रकांत रेजीतवाड, सचिन गोरखे, अमित साखरे, कुंडलीक केसकर, रामदास जाधव की टीम ने की.

Pune Mundhwa Crime | मोबाइल देने से इंकार करने पर चाकू से हमला, मुंढवा पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

You might also like
Leave a comment