Pune Mundhwa Crime | मोबाइल देने से इंकार करने पर चाकू से हमला, मुंढवा पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Mundhwa Crime | रिक्शे से आए चार लोगों ने एक युवक से मोबाइल मांगा. लेकिन युवक ने मोबाइल देने से इंकार कर दिया. इस पर चारों ने मिलकर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. साथ ही धारदार चाकू से हाथ पर हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. इस मामले में मुंढवा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना गुरुवार 7 मार्च की शाम पौने पांच बजे केशवनगर मुंढवा (Keshav Nagar Mundhwa) में हुई. (Robbery In Pune)
इस मामले में पुलिस ने सारंग गायकवाड उर्फ सान्या (उम्र-19), ऋषीकेश उर्फ भोन्या गोवर्धन कांबले (उम्र-23, नि. सर्वोदय कॉलोनी, मुंढवा, पुणे), अभिषेक उर्फ अभय उर्फ धनी धनराज गायकवाड (नि. म्हसोबा मंदिर के पास), हेमंत उर्फ लाल्या विलास गायकवाड (उम्र-21, नि. मुंगसेआली, केशवनगर, पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 394, 324, 504, 34 के अलावा महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आदित्य दत्तात्रय कांबले (उम्र-22, नि. जांभले प्लॉट, शिंदे बस्ती, केशवनगर, मुंढवा) ने मुंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है.
दर्ज मामले की जांच करते हुए जांच टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू की. आरोपियों की तलाशी के दौरान शुक्रवार 8 मार्च को पुलिस कांस्टेबल दिनेश भांदुर्गे को मिली जानकारी के आधार पर सारंग गायकवाड व ऋषिकेश कांबले को गिरफ्तार किया गया. साथ ही फरार आरोपियों की तलाशी के दौरान पुलिस कांस्टेबल हेमंत झुरंगे को शनिवार 9 मार्च को मिली जानकारी के आधार पर अभिषेक गायकवाड व हेमंत गायकवाड को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपियों से चोरी का सामान व अपराध में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया गया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, पुलिस सह आयुक्त प्रवीण पवार, अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग मनोज पाटिल के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त आर राजा, सहायक पुलिस आयुक्त आश्विनी राख के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश बोलकोटगी, पुलिस निरीक्षक क्राइम बाबासोबर निकम, सहायक पुलिस निरीक्षक आण्णासाहेब टापरे, सहायक पुलिस फौजदार संतोष जगताप, पुलिस कांस्टेबल हेमंत झुरंगे, दिनेश भांदुर्गे, संतोष काले, महेश पाठक, दीपक कदम, राहुल मोरे, स्वप्निल रासकर, हेमंत पेरणे, सचिन पाटिल की टीम ने की.