Pune Kothrud Ganesh Festival 2023 | कोथरूड गणेश फेस्टिवल का रविवारी को पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल के हाथों उद्घाटन; कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर डॉ. नीलम गोर्हे की उपस्थिति जबकि चीफ गेस्ट के रुप में मंत्री उदय सामंत और सांसद सुनील तटकरे उपस्थित रहेंगे

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Kothrud Ganesh Festival 2023 | सार्वजनिक गणेशोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नजारा पेश करने वाले कोथरूड गणेश फेस्टिवल का यह दूसरा वर्ष है. इस बार रविवार २४ व सोमवार २५ सितंबर २०२3 के दो दिन कोथरूड के यशवंतराव चव्हाण नाट्यगृह में यह फेस्टिवल संपन्न होगा. यह जानकारी दीपक मानकर, संदीप खर्डेकर, एड् मंदार जोशी, किरण साली और सुनील महाजन ने दी है.(Pune Kothrud Ganesh Festival 2023)

इसका उद्घाटन रविवार २४ सितंबर की शाम ५ बजे उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री और पुणे जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल के हाथों होगा. इस मौके पर विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे इस कार्यक्रम अध्यक्ष होगी. महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत और राष्ट्रवादी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद सुनील तटकरे चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित रहेंगे.(Pune Kothrud Ganesh Festival 2023)

समाज के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर योगदान देने वालों को उद्घाटन समारोह में “कोथरुड सन्मान” पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. प्रवीण बढेकर (उद्यमी), संजय चोरडिया (शिक्षा), डॉ. जीतेंद्र जोशी (अंतर्राष्ट्रीय उद्यमी), शिरीष देशपांडे (बैकिंग सेक्टर), पं. विजय घाटे (तबला), डॉ. सलील कुलकर्णी (संगीत), देवेंद्र गायकवाड (अभिनेता–निर्देशक) इसमें शामिल है.

कोथरूड गणेश फेस्टिवल का आयोजन ‘आम्ही कोथरूडकर’ द्वारा किया जाता है. और इसका निर्माण ‘संवाद पुणे’ द्वारा किया गया है. सभी कार्यक्रम दर्शकों के लिए मुफ्त है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम –

उद्घाटन के बाद जिगीषा अष्टविनायक निर्मित ‘संज्या छाया’तुफानी लोकप्रिय नाटक का मंचन होगा. इसके कलाकार वैभव मांगले और निर्मिती सावंत है. इसका लेखन प्रशांत दलवी, निर्देशन चंद्रकांत कुलकर्णी, नेपथ्य प्रदीप मुल्ये का है. संगीत- पुरुषोत्तम बेर्डे का होगा.

उसी रात ९ बजे ‘मराठी हास्य कवि सम्मेलन’ होगा. इसमें ज्येष्ठ कवि रामदास फुटाणे, अशोक नायगांवकर, प्रशांत मोरे, नितिन देशमुख, नारायण पुरी, भरत दौंडकर, सारंग पांपटवार, नीलम माणगावे, वैशाली पतंगे, हर्षदा सुखटणकर और मृणालिनी कानिटकर शामिल होंगे.

सोमवार २५ सितंबर की दोपहर १२ बजे जेम्स बांड ००९ प्रस्तुत 5G गेम शो ‘कोथरूडच्या सौभाग्यवती’
कार्यक्रम होगा. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार इस दौरान मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे. संदीप सुरेंद्र पाटिल इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता है. अमृता देवेंद्र फडणवीस, सुनेत्रा अजीत पवार, वृषाली श्रीकांत शिंदे, सीमा रामदास आठवले और अभिनेत्री स्नेहल प्रवीण तरडे को आमंत्रित किया गया है. इस तरह का कार्यक्रम फेस्टिवल में पहली बार हो रहा है.

इसी दिन शाम ५ बजे शिवराज्याभिषेक का 3५०वीं वर्षगांठ पर ‘मराठी पाऊल पडते पुढे’
कार्यक्रम संपन्न होगा. इस कार्यक्रम का कांसेप्ट, निर्देशन व निर्माण उदय साटम का है.
सौ. ज्योति उदय साटम इस कार्यक्रम की सह निर्माता है.

इसी दिन रात ९ बजे ‘आयुष्यावर बोलू काही’ कार्यक्रम पेश किया जाएगा. कवि संदीप खरे और
संगीतकार
डॉ. सलील कुलकर्णी इसके प्रस्तुतकर्ता है. संयोजन समिति इसके आयोजक है.

कोथरूड गणेश फेस्टिवल के स्वागत अध्यक्ष महाराष्ट्र के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री और पुणे जिले के
पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल है. पुणे शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष दीपक मानकर,
‘संवाद पुणे’ के अध्यक्ष सुनील महाजन, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप खर्डेकर,
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के महाराष्ट्र के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एड्. मंदार जोशी व
महाराष्ट्र प्रदेश युवा सेना के सचिव किरण साली आयोजक है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune |कश्मीर के डेढ़ दिन के बाप्पा को भावपूर्ण विदाई;
श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के साथ मान के गणपति मंडलों की पहल (Video)

Devendra Fadnavis Visit Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने
हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट के लाडले बाप्पा का दर्शन किया, की आरती

Sandeep Khardekar | संदीप खर्डेकर महायुती के समन्वयक नियुक्त

You might also like
Leave a comment