पुणे मनपा : उपचुनाव में भाजपा का बोलबाला

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाईन – पुणे मनपा के उपचुनाव में तीन में से दो सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल कर अपना वर्चस्व कायम रखा. एक सीट पर एनसीपी के प्रत्याशी की जीत हुई. प्रभाग नंबर 1 की एक तथा मनपा में शामिल 11 गांवों के प्रभाग नंबर 42 के दो सिटों के लिए उपचुनाव हुआ था. जिससे सत्ताधारी भाजपा का ही बोलबाला रहा.
सोमवार की सुबह मनपा उपचुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना शुरू हुई. प्रभाग नंबर 1 अ कलस-धानोरी में भाजपा की ऐश्वर्या जाधव ने एनसीपी की रेणुका चलवादी को 3 हजार 95 वोटों से हराया. यहां पर वंचित बहुजन आघाड़ी तथा भारिपा-बहुजन महासंघ की रोहिणी टेकाले तिसरे नंबर पर रही. ऐश्वर्या जाधव को 7 हजार 180, रेणुका चलवादी को 4 हजार 85 तथा रोहिणी टेकाले को 2 हजार 944 वोट मिले. एससी महिला के लिए यह सीट आरक्षित थी. भाजपा की किरण जठार का जाति जांच सर्टिफिकेट अवैध करार होने से उनका पद रद्द किया गया था.

प्रभाग नंबर 42 अ लोहगांव-फुरसुंगी में एनसीपी के गणेश ढोरे ने शिवसेना पुरस्कृत प्रत्याशी अमोल हरपले को 6 हजार 80 वोट से हराया. गणेश ढोरे को 26 हजार 304 तथा अमोल हरपले को 20 हजार 224 वोट मिले. प्रभाग नंबर 43 ब लोहगांव-फुरसुंगी में भाजपा की अश्विनी पोकले ने एनसीपी की भाग्यश्री कामठे को केवल 932 वोट से हराया. अश्विनी पोकले को 24 हजार 851 तथा भाग्यश्री कामठे को 23 हजार 919 वोट मिले. मनपा में बाद में शामिल किए 11 गांवों के लिए प्रभाग 42 बनाया गया है. वहां की दो सीटे थी. चुनाव निर्णय अधिकारी विजय दहिभाते ने तीनों उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया.

चुनाव फैसले के बाद विश्रांतवाड़ी में बंद
ईवीएम में गड़बड़ी होने का आरोप प्रभाग नंबर 1 अ के वंचित बहुजन आघाड़ी की उम्मीदवार रोहिणी टेकाले और एनसीपी की रेणुका चलवादी ने लगाया. फैसले के खिलाफ चुनाव निर्णय अधिकारी से शिकायत भी की. चुनाव फैसले के बाद तणाव के माहौल में विश्रांतवाड़ी परिसर की दुकानें बंद की गई थी. पुलिस बंदोबस्त भी लगाया गया था.

– चुनाव में प्रत्याशियों को मिले वोट
प्रभाग नंबर 1 अ कलस-धानोरी (एससी महिला)
ऐश्वर्या जाधव (भाजपा) – 7180
रेणुका चलवादी (एनसीपी) – 4085
रोहिणी टेकाले (भारिपा-बहुजन महासंघ) – 2944
आरती फुले (निर्दलीय) – 453
सुनीता ओरपे (निर्दलीय) – 161
अलका जठार (निर्दलीय) – 120
अश्विनी सोनावणे (निर्दलीय) – 91
नोटा – 171
कुल वोट – 15205
भाजपा की ऐश्वर्या जाधव ने 3095 वोट से चुनाव जीता.
* प्रभाग नंबर 42 अ लोहगांव-फुरसुंगी (सर्वसाधारण पुरूष)
गणेश ढोरे (एनसीपी) – 26304
अमोल हरपले (शिवसेना पुरस्कृत) – 20224
समीर बेलदरे (निर्दलीय) – 2297
विजय इंगले (निर्दलीय) – 1266
नोटा – 836
कुल वोट – 50927
एनसीपी के गणेश ढोरे ने 6080 वोट से चुनाव जीता.
* प्रभाग नंबर 42 ब लोहगांव-फुरसुंगी (सर्वसाधारण महिला)
अश्विनी पोकले (भाजपा) – 24851
भाग्यश्री कामठे (एनसीपी) – 23919
शीला पवार (निर्दलीय) – 1354
नोटा – 803
कुल वोट – 50927
भाजपा की अश्विनी पोकले ने 932 वोट से चुनाव जीता.

You might also like
Leave a comment