Ajit Pawar | अजीत पवार मुश्किल में, ‘इस’ बयान की चुनाव आयोग करेगी जांच, कचाकचा बटन दबाए, तभी मुझे फंड… (Videos)
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Ajit Pawar | जैसे हम आवश्यक फंड देते है, उसी तरह से मशीन में भी कचाकचा बटन दबाए. तो मुझे फंड देना अच्छा लगेगा. नहीं तो मेरे हाथ रुक जाएंगे. इस तरह का बयान उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सुनेत्रा पवार का प्रचार करते हुए इंदापुर में दिया था. अब राज्य चुनाव आयोग ने अजीत पवार के इस बयान पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए है. (Ajit Pawar)
अजीत पवार के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी. इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए राज्य चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिए है. इस बीच अजीत पवार ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि मैंने इंदापुर में जो बोला वह ग्रामीण भाषा में बोला, अगर पुणे में होता तो यहां कचाकचा नहीं चलता है. जो भाषा चलता है वही बोला जाता है. जांच कराना चुनाव आयोग का अधिकार है. जो तय होगा वैसा महायुति धर्म का हम पालन करेंगे.
अजीत पवार ने आगे कहा कि इंदापुर में संयुक्त सभा थी, उसमें मैं उपस्थित था, पीछे बहुत भीड़ थी. अन्य पार्टियों की तुलना में भाजपा अनुशासन वाली पार्टी है. राष्ट्रवादी और कांग्रेस पार्टी में अव्यवस्था है.
अजीत पवार ने कहा कि जिनसे फंड लेना है उसके खिलाफ बोलते है, वे कैसे पैसा देंगे. भूमि पूजन उन्होंने ही किया. उद्घाटन भी उन्होंने ही किया, ऐसे नेता होने चाहिए. नहीं तो ऐसे भी नेता है कि चुनाव आते ही नारियल फोड़ते है, फिर अगले चुनाव में नारियल फोड़ते है. मोदी ने महिलाओं को आरक्षण दिया. मोदी वापस आएंगे तो संविधान बदलेंगे, ऐसा कहा जा रहा है. कुछ भी बोलते है.
अजीत पवार का कचाकचा वाला बयान क्या है…
इंदापुर में व्यापारियों की सभा में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा था कि हमारे द्वारा किए गए काम का आपको फायदा होगा. लेकिन जब आपको फायदा हो तो किसकी वजह से फायदा हुआ यह नहीं भूले.
विकास कार्य के लिए जितने फंड की जरुरत होगी हम देंगे. जैसी आवश्यकता होगी वैसा फंड देंगे, उसी तरह से मशीन का भी बटन कचाकच दबाए. तो मुझे फंड देना अच्छा लगेगा. नहीं तो मेरे हाथ रुक जाएंगे.
Murlidhar Mohol | भाजपा का संकल्प पत्र मतलब विकसित भारत का सपना पूरा करने का रोड मैप”- मुरलीधर मोहोल