पुणे मनपा द्वारा शहर में लगाए बेंचों की जांच कराई जाएगी

0

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नगरसेवकों के वार्डस्तर निधि से शहर में करीब 7 हजार बेंच लगाए गए है। इन बेंच का हिसाब रखने मनपा द्वारा जिन वार्ड ऑफिसेस से उन्हें लगाया गया है। उन कार्यालयों से इस्तेमालकर्ता सर्टिफिकेट (युटिलाइजेशन सर्टिफिकेट) लिया जाएगा। जनवरी व फरवरी में प्रमुख रूप से इन बेंच को वितरित किया गया है।

लोकसभा चुनाव होने से मनपा के नगरसेवकों द्वारा नागरिकों को खुश करने बड़े पैमाने पर बकेट तथा बेंच वितरित करने प्रशासन द्वारा वार्डस्तर फंड का इस्तेमाल किया गया है। करीब 7 हजार बेंच की खरेदी की गई है। शहर में पिछले 5 वर्षों में बड़े पैमाने पर बेंच का वितरण करने से नए बेंच नहीं खरिदने की मांग स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा की गई थी। इसलिए प्रशासन द्वारा बेंच खरिदी रोक दी गई थी। लेकिन राजनैतिक दबाव लाकर लोकसभा चुनाव से पहले ही बेंच की खरीदी कर उन्हें शहर में लगाया गया है। बेंच गोदाम विभाग से खरीदी कर वार्ड ऑफिसेस को दिए गए है। वार्ड ऑफिस द्वारा नगरसेवकों की मांग के अनुसार प्रभाग में लगाया गया है। लेकिन अब प्रशासन ने इन बेंच को कहां लगाया है ? उनका स्थान, कुल लगाए गए बेंच, शेष बचे बेंच तथा शेष बेंच रखी गई जगह की जानकारी वार्ड ऑफिसेस से ली जाएगी। इससे बेंच का इस्तेमाल नागरिकों के लिए हुआ है या नहीं तथा उनका इस्तेमाल कहां किया गया? यह स्पष्ट हो जाएगा।

You might also like
Leave a comment