Pune News | बंदी के बावजूद वरंधा घाट से खतरनाक सफर; तीन लोगों के साथ कार नीरा देवघर डैम में डूबी

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune News | पुणे के पहाड़ी शिखर पर बारिश का जोर अधिक है. पिछले कई दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. इस बारिश के कारण घाट परिसर में चट्टानों के गिरने की घटनाएं भी उतनी ही अधिक हो रही है. इसकी वजह से पुणे और रायगढ़ प्रशासन ने वरंधा घाट रोड बंद कर दिया है. वरंधा घाट बंद किए जाने के बाद ताम्हिनी घाट का विकल्प वाहन धारकों के पास है. लेकिन प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए कुछ लोग खतरनाक तरीके से वरंधा घाट से सफर करते नजर आ रहे. इसी वजह से बड़ा हादसा हुआ है.(Pune News)

पुणे से वरंधा घाट मार्ग होकर कोंकण जाने वाले मार्ग पर कार नीरा देवघर डैम के पानी में गिर गई. यह घटना शनिवार को हुई. इस कार में तीन लोग सवार थे. इस घटना की खबर मिलने पर स्थानीय रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. इस कार में सवार तीन लोगों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. रेस्क्यू टीम के ऑपरेशन के बाद इस संदर्भ में अधिक जानकारी सामने आएगी. लेकिन, वरंधा घाट मार्ग के बंद बावजूद कार गई कैसे? यह सवाल खड़ा हो रहा है.(Pune News)

वरंधा घाट की रोड 22 जुलाई से 30 सितंबर 2023 तक के लिए बंद की गई है.
इस संबंध में आदेश पुणे और रायगढ़ जिलाधिकारी ने जारी किया है.
घाट की शुरुआत में अवरोधक के लिए मिट्टी का ढेर लगाकर नोटिस जारी किया गया है.
इसके बाद भी कुछ वाहन धारक खतरनाक तरीके से गुजर रहे है.

Terrorist Arrest In Pune | कोथरूड से गिरफ्तार आतंकवादियों को पुणे में
आश्रय देने वाले को आर्थिक मदद करने के मामले में रत्नागिरी से एक गिरफ्तार

You might also like
Leave a comment