BJP National Executive | भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, पंकजा मुंडे, विनोद तावडे, विजया राहटकर पर बड़ी जिम्मेदारी

0

दिल्ली : वृत्तसंस्था – BJP National Executive | भाजपा पार्टी की बहुप्रतीक्षित संगठनात्मक पुनर्रचना, आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नई केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की गई है. इनमें 9 महिला और दो मुस्लिम नेताओं को जगह दी गई है. पार्टी के महासचिव और केंद्रीय कार्यालय के प्रभारी अरुण सिंह ने आज (शनिवार) सुबह सूची जारी की है. इनमें 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 8 राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय संगठन महासचिव, सह-संगठन महासचिव, 13 राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और सह- कोषाध्यक्ष शामिल है.(BJP National Executive)

आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा की नई कार्यकारिणी घोषित की गई है. भाजपा के इस राष्ट्रीय टीम में महाराष्ट्र से विनोद तावडे, विजया राहटकर और पंकजा मुंडे को जगह दी गई है. भाजपा नेता विनोद तावडे को राष्ट्रीय महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि विजया राहटकर और पंकजा मुंडे को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.(BJP National Executive)

भाजपा की नई कार्यकारिणी में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पद की जिम्मेदारी बी.एल. संतोष को सौंपी गई है. जबकि राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री पद पर शिवप्रकाश को नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र से विनोद तावडे, पंकजा मुंडे और विजया राहटकर का चयन किया गया है. अब्दुला कुट्टी, तारिक मंसूर इन 2 मुस्लिम चेहरे को भाजपा की कार्यकारिणी में आगे लाया गया है.(BJP National Executive)

हाल ही में पंकजा मुंडे ने राजनीति से दो महीने की दूरी बनाने का निर्णय लिया था.
इसके बाद कई नेताओं ने उनसे पार्टी में सक्रिय होने की अपील की थी.
इसके बाद अब भाजपा ने केंद्रीय स्तर पर पंकजा मुंडे को जिम्मेदारी सौंपी है.
आगामी चुनाव को देखते हुए नियुक्ति का विशेष महत्व है.

Pune News | बंदी के बावजूद वरंधा घाट से खतरनाक सफर; तीन लोगों के
साथ कार नीरा देवघर डैम में डूबी

You might also like
Leave a comment