Pune Pimpri Chinchwad Crime Branch News | पिंपरी चिंचवड पुलिस के क्राईम ब्रांच ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर बेटिंग लेने वाले 6 बड़े बुकी किया गिरफ्तार
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime Branch News | पुणे के हिंजवडी परिसर के एक फ्लैट में बैठकर आईपीएल क्रिकेट मैच पर बड़े पैमाने पर बेटिंग लेने वाले 6 सट्टेबाजों को पिंपरी चिंचवड पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी ह्मयूमन ट्रैफेकिंग यूनिट ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने फ्लैट से 13 मोबाइल, 2 लैपटॉप सहित कुल 4 लाख 81 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया है.(Pune Pimpri Chinchwad Crime Branch News)
इस मामले में पुलिस ने वैभव बाबराम डिक्कर (28, मूल नि. बजरंगबली मंदिर के पास, रामटेकपुरा, वॉर्ड नं. 16, अकोट, ता. अकोट, जि. अकोला), सचिन गंगाराम आजगे (23, मूल नि. वसमाल, ता. साकरी, जि. धुले), विकास कैलाश लेंढे (22, नि. राहु पिंपलगांव, पो. कोरेगाव, ता. दौंड, जि. पुणे), ओमकार बिरा भांड (20, रा. राहु पिंपलगांव, पो. कोरेगाव, ता. दौंड, जि. पुणे), आशीष निरांजण देशमुख (28, नि. मु. कोलीवेडी, ता. अकोट, जि. अकोला) और महेश परमेश्वर काले (33, नि. फ्लैट नंबर 1, जी-विंग, बिर्ला गेट, अकोला) को गिरफ्तार किया है. इस मामले में राम भानुशाली, विकास रायसिंह चव्हाण और प्रकाश भगवानदास तेजवाणी फरार है.(Pune Pimpri Chinchwad Crime Branch News)
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार पिंपरी-चिंचवड पुलिस के क्राइम ब्रांच के एएचटीयू के पुलिस अधिकारी व पुलिस कांस्टेबल हिंजवडी पुलिस स्टेशन की सीमा में पेट्रोलिंग कर रहे थे. उस वक्त उन्हें लक्ष्मी चौक से मारूंजी रोड के बीच कोलते पाटिल प्रोजेक्ट के जी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1405 में कुछ लोगों के आईपीएल क्रिकेट मैच पर बड़े पैमाने पर बेटिंग लेने की जानकारी मिली. मिली जानकारी की पुष्टि की गई. इसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में एएचटीयू की टीम ने फ्लैट पर छापा मारा तो वहां वैभव बाबाराम डिक्कर और अन्य लोग मोबाइल और लैपटॉप की मदद से लखनऊ सुपर जॉइंट वर्सेस कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच चल रहे मैच पर ऑनलाइन अलग अलग बेवसाइट पर आईडी के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट व अन्य सट्टा खेलते मिले. पुलिस की टीम ने उन्हें तत्काल कस्टडी में लिया और उनसे 90 हजार रूपए कीमत की 2 लैपटॉप, 3 लाख 90 हजार रूपए कीमत का 13 मोबाइल, एक वाईफाई और 4 नोटबुक सहित कुल 4 लाख 81 हजार 200 रूपए का माल जब्त किय है. पुलिस फरार और गिरफ्तार आरोपियों के सरगना को तलाश रही है.(Pune Pimpri Chinchwad Crime Branch News)
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, सह पुलिस आयुक्त डॉ. संजय शिंदे,
अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, पुलिस उपायुक्त स्वप्ना गोरे,
सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. प्रशांत अमृतकर के मार्गदर्शन में एएचटीयू के पुलिस निरीक्षक देवेंद्र चव्हाण,
पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीपसिंह सिसोदे, पुलिस उपनिरीक्षक विजय कांबले, पुलिस कांस्टेबल सुनील शिरसाठ,
पुलिस कांस्टेबल गणेश कारोटे,
महिला पुलिस वैष्णवी गावडे और टीएडब्ल्यू के पुलिस कांस्टेबल नागेश माली की टीम ने की.
Web Title : Pune Pimpri Chinchwad Crime Branch News | 6 bookies from Daund (Pune), Akot, Akola,Dhule arrested for Online betting on IPL Cricket match in Hinjewadi, Pune; Ram Bhanushali,Vikas Raysingh Chavan, Prakash Tejwani are on AHTU’s ‘Radar’
- वानवडी पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर वाहन चोर को पकड़ा,
10 वाहन जब्त - पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक
के कांसेप्ट पर 24 घंटे ड्यूटी पर रहने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों के सर्वांगीण विकास
के लिए अनूठा उपक्रम - जिलाधिकारी IAS डॉ. राजेश देशमुख, ZP CEO IAS आयुष प्रसाद,
SP IPS अंकित गोयल ने पालकी मार्ग व पालकी पार्किंग का किया दौरा ! वारकरियों को
असुविधा न हो इसका ध्यान रखने के दिए निर्देश