Pune Police News |  पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक के कांसेप्ट पर 24 घंटे ड्यूटी पर रहने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनूठा उपक्रम

Pune Police News | An innovative initiative for the holistic development of the children of policemen who are on duty 24 hours a day, conceptualized by Commissioner of Police Ritesh Kumar, Joint Commissioner of Police Sandeep Karnik

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Police News |  पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक के कांसेप्ट से 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए एक अनूठा उपक्रम शुरू किया गया है. इसके तहत उनके बच्चों के लिए 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था.(Pune Police News)

कार्यशाला में कुल 75 पुलिस कर्मचारियों के बच्चे शामिल हुए थे. 3 दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत होप फॉर चिल्ड्रन फाऊंडेशन ने प्रदर्शनी के जरिए बच्चों के सर्वांगीण विकास के अलग अलग कार्यक्रम हुए. इसमें बच्चों को अलग अलग कौशल विकसित करने वाली टेक्नोलॉजी सिखाई गई.(Pune Police News)

 

Pune Police News | An innovative initiative for the holistic development of the children of policemen who are on duty 24 hours a day, conceptualized by Commissioner of Police Ritesh Kumar, Joint Commissioner of Police Sandeep Karnik
File Photo

 

 

कार्यशाला के दूसरे दिन शिक्षा विशेषज्ञ व काउंसलर अनिल गुंजाल का व्याख्यान हुआ. इसमें आनंद से कैसे सीखे और करियर के विभिन्न विकल्पों को लेकर मार्गदर्शन किया गया. ज्ञान प्रबोधिनी प्रशाला की तरफ से आठवी से दसवीं तक के बच्चों का अ‍ॅपटीटयूट टेस्ट लिया गया. यह टेस्ट ज्ञान प्रबोधिनी प्रशाला ने पुणे पुलिस के बच्चों के लिए विशेष छूट देकर उपलब्ध कराया गया.

 

Pune Police News | An innovative initiative for the holistic development of the children of policemen who are on duty 24 hours a day, conceptualized by Commissioner of Police Ritesh Kumar, Joint Commissioner of Police Sandeep Karnik
File Photo

 

 

तीसरे दिन चाईल्ड सायकोलॉजिस्ट डॉ. भूषण शुक्ला का व्याख्यान हुआ. इसमें इमोशनल इंटेलिजन्स विषय पर व्याख्यान दिया. इसमें बच्चों को खुद की भावना कैसे व्यक्त करे और सफल कैसे हो इसे लेकर मार्गदर्शन किया गया. इसके बाद कार्यक्रम के आखिर में आर्ट ऑफ लिविंग का मेडिटेशन सत्र हुआ.(Pune Police News)

 

Pune Police News | An innovative initiative for the holistic development of the children of policemen who are on duty 24 hours a day, conceptualized by Commissioner of Police Ritesh Kumar, Joint Commissioner of Police Sandeep Karnik
File Photo

 

इस 3 दिवसीय कार्यशाला में 75 बच्चे शामिल हुए.
कार्यशाला को सफल बनाने के लिए पुणे पुलिस आयुक्तालय के अधिकारियों
व कर्मचारियों के साथ होम फॉर चिल्ड्रन फाऊंडेशन, ज्ञान प्रबोधिनी प्रशाला,
आर्ट ऑफ लिविंग और अन्य वक्त्याओं ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया.
पिनैकल इंडस्ट्रिज (शिवाजीनगर, पुणे) ने भी सहयोग किया.

 

Web Title :  Pune Police News | An innovative initiative for the holistic
development of the children of policemen who are on duty 24 hours a day,
conceptualized by Commissioner of Police Ritesh Kumar, Joint Commissioner
of Police Sandeep Karnik