Pune Police Mcoca Action | पिस्तौल का डर दिखाकर लूटने वाले तिलक सिंह टाक व उसके 10 साथियों पर लगा ‘मकोका’! पुलिस आयुक्त की अब तक 67 संगठित आपराधिक गिरोह पर MCOCA
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Police Mcoca Action | पिस्तौल का धाक दिखाकर लूटने और हडपसर पुलिस स्टेशन की सीमा में दहशत पैदा करने वाले तिलक सिंह टाक व और उसके 10 साथियों पर पुलिस आयुक्त ने मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने अब तक 67 संगठित आपराधिक गिरोह पर मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है. (Pune Police Mcoca Action)
शिकायतकर्ता चंदवाडी कैनाल रोड से घर जा रहे थे तभी कार व बाइक से आए 6 लोगों ने उनके सिर पर पिस्तौल लगा दिया. शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी देकर हाथ व लात घूसों से मारपीट की. साथ ही उनकी जेब से जबरन पर्स निकाल लिया. इसे लेकर उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपियों ने इसे लेकर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में हडपसर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 395, 397, 504, 506, आर्म्स एक्ट, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1) सहित 135 के तहत केस दर्ज किया गया है.(Pune Police Mcoca Action)
दर्ज केस में हडपसर व क्राइम ब्रांच यूनिट दो की पुलिस ने जांच कर अजय सिंह अर्जुन सिंह दुधानी (उम्र-21 नि. घरकुल मांजरी-बुद्रुक, हडपसर), बच्चन सिंह जोगिंदर सिंह भोंड (उम्र-25, नि. वैदवाडी, पुणे), कन्वर सिंह कालू सिंह टाक, रामजीत सिंह रणजीत सिंह टाक (उम्र-21, दोनों नि. तुलजा भवानी कॉलोनी, हडपसर) को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक नाबालिग लड़के को कब्जे में लिया गया है. इस मामले में शामिल गिरोह का सरगना तिलक सिंह गब्बर सिंह टाक (उम्र-28, नि. रामटेकडी, हडपसर), अक्षय सिंह बीरु सिंह जुन्नी (उम्र-25, गली नं. 7 हडपसर), करण सिंह राजपूत सिंह दुधाणी (नि. राम नगर, हडपसर), लखन सिंह राजपूत सिंह दुधाणी (नि. रामटेकडी, हडपसर), राहुल रवींद्र सिंह भोंड (नि. तुलजा भवानी कॉलोनी, हडपसर), सोहेल जावेद शेख (नि. बिराजदार नगर, गोसावी बस्ती, हडपसर) फरार है.
गिरोह का सरगना तिलक सिंह टाक ने संगठित आपराधिक गिरोह बनाकर हडपसर, रामटेकडी, आनंदनगर, वानवडी जैसे भाग में गिरोह का वर्चस्व बढ़ाने के लिए साथियों के साथ अपराध किया है. आरोपियों ने घातक हथियार रखकर जान से मारने का प्रयास करने, डाका डालने, लूटपाट, वाहन चोरी, दहशत पैदा करने, आने जाने वाले लोगों को कोयता दिखाकर उनसे पैसों की मांग करने, छोटे व्यवसायियों व दुकानदारों और पथारी वालों को धमकाकर मुफ्त में सामान लेने जैसे गंभीर अपराध बार बार किए है. इस गिरोह पर पुणे पुलिस आयुक्तालय के अलग अलग पुलिस स्टेशन में गंभीर किस्म के केस दर्ज है. इस गिरोह का हडपसर परिसर में भारी दहशत है.
हडपसर पुलिस स्टेशन में दर्ज केस में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून 1999 की धारा 3 (1)(ii), 3(2), 3(4) को शामिल करने का प्रस्ताव वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र शेलके ने जोन- 5 के पुलिस उपायुक्त विक्रांत देशमुख के जरिए अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजन कुमार शर्मा को पेश किया था. इस प्रस्ताव की जांच कर अपर पुलिस आयुक्त ने मकोका की धारा को शामिल करने को मंजूरी दी. मामले की जांच हडपसर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त अश्विनी राख कर रही है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजन कुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त विक्रांत देशमुख, सहायक पुलिस आयुक्त हडपसर विभाग अश्विनी राख के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र शेलके, पुलिस निरीक्षक क्राइम विश्वास डगले, सहायक पुलिस निरीक्षक बर्गे, पुलिस कांस्टेबल प्रवीण शिंदे, गिरीश एकोर्गे, महेश उबाले, राजश्री खैरे, वसीम शेख, बाबा शिंदे, राकेश चव्हाण की टीम ने की.
पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने पुणे शहर के अपराध पर नियंत्रण के लिए बारीकी से नजर रखकर शारीरिक हिंसा व प्रॉपर्टी के खिलाफ किए गए अपराध व नागरिकों में दहशत पैदा करने वाले शातिर अपराधियों पर मकोका, तडीपार जैसी कार्रवाई की है. आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आयुक्त ने आज तक पुणे शहर के 67 आपराधिक गिरोह पर मकोका की कार्रवाई की है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Pune Pimpri Chinchwad Crime News | भिशी में निवेश करने के बहाने वकील सहित नागरिकों
से 16 लाख की ठगी, राजरत्न चिटफंड के दो संचालकों पर FIR